उज्जैन में कांग्रेस ने वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी के विरोध में कैंडल मार्च आयोजित किया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता गोपाल मंदिर से कंठाल तक मार्च में शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए भाजपा पर भारतीय लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।
.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि केंद्र में बनी भाजपा सरकार मतदाता सूची में हेराफेरी कर सत्ता में आई है। इस विरोध में आयोजित कैंडल मार्च में वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पंवार, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, चेतन यादव, विक्की यादव, माया त्रिवेदी और अभिषेक शर्मा शामिल हुए।
रवि राय ने कहा कि चुनाव आयोग की गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। मार्च के दौरान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे गूंजते रहे और भाजपा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत का ऐलान किया गया।
.