भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता को धमकी: क्राइम ब्रांच को दिया आवेदन,मैसेज में कहा-अब पाकिस्तान का नाम मत लेना – Indore News

एशिया कप में 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इंदौर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने बताया कि वह भारत-पाकिस्तान के

.

खंडेलवाल ने बताया कि 4 और 5 अगस्त को मेरे मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आए, जिनमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। वे कहते हैं कि पाकिस्तान की धरती से बार-बार भारत पर आतंकी हमले किए जाते हैं। हाल ही में पहलगाम में हमारी 26 बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया। ऐसे में पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध रखना देश के शहीदों और उनके परिजनों का अपमान है।

मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आने की शिकायत क्राइम ब्रांच से की गई।

प्रधानमंत्री-केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र

मैंने केंद्र सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला यह मैच रद किया जाए। ऐसा न करने पर 14 सितंबर को आत्मदाह करने को बाध्य होऊंगा। इस मांग के बाद से मुझे धमकी दी जा रही है। 26 माता-बहनों के परिजनों को निशाना बनाते हुए अभद्र टिप्पणी कर आग लगाने और पाकिस्तान का नाम दोबारा नहीं लेने की धमकी की पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि मैंने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत पत्र सौंपा है।

उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने वाले नागरिकों की सुरक्षा हो सके। वहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह मामला एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों और खेलों के जरिए कूटनीतिक संदेशों के आदान-प्रदान पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *