Sanp Bhagane Ke Upay : बारिश के समय कई बार ऐसा होता है कि सांप गलती से घर के अंदर घुस आते हैं. यह सिर्फ ग्राउंड फ्लोर वालों के लिए नहीं, बल्कि पहली या दूसरी मंजिल के लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है. जब लोग अखबारों या न्यूज़ में ऐसी खबरें पढ़ते हैं, तो उनके मन में एक ही सवाल होता है – ऐसा क्या करें कि सांप घर में आए ही नहीं? दरअसल, भारी बारिश के दौरान जब ज़मीन में पानी भर जाता है तो सांपों के बिल डूब जाते हैं. ऐसे में वे सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में बाहर निकलते हैं और गलती से घर की तरफ बढ़ सकते हैं. बहुत से लोग डर जाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर सांप जहरीला हो. विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे देश में सिर्फ 20 फीसदी सांप ही जहरीले होते हैं.
बाहर से रोकने के तरीके:
1. नाक दौना का पौधा लगाएं:
छत्तीसगढ़ में यह पौधा आमतौर पर पाया जाता है. इसकी गंध से सांप दूर रहते हैं. इसे दरवाजे या आंगन में लगाना अच्छा रहता है.
3. सर्पगंधा का पौधा:
बिहार में यह पौधा लोग पहचानते हैं. इसकी गंध तीखी होती है जिससे सांप नजदीक नहीं आते. इसे गमले में या जमीन में लगाया जा सकता है.
बिहार में यह पौधा लोग पहचानते हैं. इसकी गंध तीखी होती है जिससे सांप नजदीक नहीं आते. इसे गमले में या जमीन में लगाया जा सकता है.
अगर घर में सांप घुस जाए तो क्या करें?
1. मिट्टी का तेल या फिनायल छिड़कें:
अगर सांप किसी कोने में छिप गया हो तो वहां मिट्टी का तेल या फिनायल डाल दें. इसकी गंध से वह बाहर निकलकर भाग सकता है.
2. लंबा डंडा रखें:
अगर डर नहीं लगता, तो डंडा सांप के आगे रख दें. अक्सर सांप उस पर चढ़ जाता है. फिर आप उसे सावधानी से उठाकर बाहर छोड़ सकते हैं.
अगर डर नहीं लगता, तो डंडा सांप के आगे रख दें. अक्सर सांप उस पर चढ़ जाता है. फिर आप उसे सावधानी से उठाकर बाहर छोड़ सकते हैं.
3. बोरे का इस्तेमाल करें:
अगर थोड़ा साहस दिखा सकें तो सांप के पास बोरे का मुंह खोलकर रखें. वह उसमें चला जाए तो बोरा बांधकर उसे जंगल में फेंका जा सकता है.
सबसे जरूरी बात – घबराएं नहीं.
सांप दिखे तो शांत रहें और सोच-समझकर कदम उठाएं. बिना वजह मारना ठीक नहीं है. समझदारी से काम लें, तो नुकसान नहीं होगा.
.