अजगर का रेस्क्यू के दौरान का दृश्य।
भिंड जिले में बीते 24 घंटे में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने जान जोखिम में डालकर तीन खतरनाक सांपों को रेस्क्यू किया। इनमें दो विशाल अजगर और एक जहरीला ब्लैक कोबरा शामिल था। मुरलीपुरा के पास आम रास्ते में मिला 20 फीट लंबा अजगर लोगों के लिए दहशत का कारण बन गय
.
रविवार सुबह मुरलीपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक विशाल अजगर को आम रास्ते पर देखा। सांप की लंबाई लगभग 20 फीट थी और वह सड़क पर रेंग रहा था। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सावधानीपूर्वक पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, गोहद क्षेत्र के झांकरी गांव में एक कुएं में दो सांपों के देखे जाने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुएं में 10 फीट लंबा अजगर और 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा मौजूद था।
ग्रामीणों में इस कदर डर था कि किसी ने कुएं से पानी निकालना तक बंद कर दिया था। फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट रामकरण परिहार के नेतृत्व में टीम पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जल तकनीक की मदद से दोनों सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें भी जंगल में छोड़ दिया गया।
.