जिला टी.बी विभाग के प्रभारी को नोटिस
दतिया में सोमवार सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने जिले के टी.बी.रोग डिपार्टमेंट का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान टी.बी (क्षय रोग) प्रभारी डॉ. विशाल वर्मा गैर हाजिर मिले।
.
सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस सीएमएचओ ने अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की। उन्होंने प्रभारी को फोन किया। फोन पर भी डॉ. विशाल कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर सीएमएचओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही अगले एक माह का रूटीन चार्ट पेश करने के निर्देश दिए।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने कहा कि विभाग में रेगुलर निरीक्षण जारी रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
टी.बी डिपार्टमेंट में प्रभारी ही गायब मिले