CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री! आज पटना में लोगों से करेंगे संवाद

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति एंट्री पर कई पोस्टर पटना में लगे हैं. निशांत की एंट्री कब होगी ये बड़ा सवाल भी रहा है? लेकिन अब एक नया पोस्टर राजनीतिक रूप से लगाया गया है, जिसमे निशांत संवाद की बात कही गई है. सीएम के बेटे आज रविवार को लोगों से संवाद करेंगे. 

जनकल्याणकारी योजनाओं पर करेंगे परिचर्चा

पोस्टर में कहा गया है मुख्यमंत्री की सफल जनकल्याणकारी योजनाओं पर परिचर्चा एक विचार निशांत कुमार के साथ कार्यक्रम होगा, इसमें सीएम नीतीश समेत निशांत कुमार की फोटो लगाई गई है. इस पोस्टर में दम कितना है ये बड़ा सवाल है, लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर को लगाकर हलचल मचा दी है. 

जो पोस्टर ‘निशांत संवाद’ के लगाए गए हैं, वो उनके सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दे रहे हैं. आज ही निशांत कुमार पटना में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे अपने विचार साझा करेंगे. सीएम नीतीश के बेटे शाम 4 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और सार्वजनिक रूप से अपने विचार साझा करेंगे. 

इससे पहले निशांत कई बार ये कह चुके हैं कि उनके पिता ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि जनता उनके पिता के विकास कार्यों से प्रभावित होगी. अब वो खुद अपने पिता के कामों को लोगों तक पहुंचाएंगे. माना जा रहा है कि इसी मंच से वह राजनीति में आने पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं. बिहार की राजनाति में ये सवाल भी हमेशा रहा है कि नीतीश के बाद कौन?

सीएम नीतीश के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे निशांत

निशांत के राजनीति में आने को लेकर लगभग हर बड़े नेता ने बयान दिया है. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र ने तो यहां तक कह दिया था कि निशांत अस्थावां से विधानसभा चुनाव लड़ें और बस नामांकन करके चले जाएं, चुनाव जीतने की जिम्मेदारी उनकी होगी. यानी जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता नीतीश के उत्तराधिकारी के रूप में निशांत कुमार को ही देखते हैं, हालांकि नीतीश कुमार ने आज तक इसे लेकर कोई बयान या अपनी राय नहीं रखी है. 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के बाद अब विजय सिन्हा भी फंसे! बिहार के डिप्टी सीएम के 2 वोटर आईडी? कांग्रेस बोली- ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *