Last Updated:
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर और खरगोन जिलों को विकास की डबल सौगात दी. सीहोर के बड़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में ₹2000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की गई, जिससे हजारों युवाओं को स्थानीय स्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीहोर में ₹2000 करोड़ का निवेश, हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
- खरगोन में राम दरबार की स्थापना, युवाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश.
- कामधेनु योजना के तहत 40 लाख तक के गौपालन ऋण की घोषणा.
खरगोन/ सीहोर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण जिलों सीहोर और खरगोन को विकास की दोहरी सौगात दी है. सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मुख्यमंत्री ने 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की, जिससे आने वाले वर्षों में हजारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस दौरान चार औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया गया और छह अन्य कंपनियों को आशय पत्र (LoI) भी सौंपे गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में रोजगार आधारित उद्योगों को हर संभव समर्थन दे रही है. फूड प्रोसेसिंग, मेडिकल, और ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण और शहरी युवाओं को राज्य में ही रोज़गार मिल सके. सीएम ने यह भी बताया कि सरकार ऐसे होटल प्रोजेक्ट्स को भी बढ़ावा दे रही है जिनमें 50 करोड़ से अधिक का निवेश हो—ऐसे प्रोजेक्ट्स को 15 करोड़ तक की सब्सिडी दी जा रही है.
विश्वविद्यालय का विधिवत शुभारंभ
खरगोन जिले में डॉ. यादव ने अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर में राम दरबार की स्थापना की और दीप प्रज्ज्वलन कर विश्वविद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें ‘स्वदेशी अपनाओ, स्वाध्याय करो, और समय का प्रबंधन करना सीखो’ जैसे संदेश दिए. उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें साकार करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना चाहिए.
दुग्ध उत्पादन को 20% तक ले जाने का लक्ष्य
राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना’ के अंतर्गत 25 से अधिक गाय पालने वाले किसानों को 40 लाख रुपये तक ऋण और उस पर 10 लाख की छूट देने की घोषणा की. इसके अलावा 20 बड़ी गौशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिनके लिए इच्छुक संगठनों को 130 एकड़ तक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. डॉ. यादव ने यह भी बताया कि सरकार गंभीर रोगियों के लिए एयर एंबुलेंस और गौमाता के लिए विशेष ‘गौ एंबुलेंस’ भी संचालित कर रही है, जिससे सामाजिक सेवा और पशु कल्याण को नई दिशा मिलेगी.
सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मुख्यमंत्री ने ₹2000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों का एलान किया. इस दौरान चार नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन हुआ, जिनमें खाद्य प्रसंस्करण, ऑटो पार्ट्स और फार्मा सेक्टर की यूनिट्स शामिल हैं. इसके अलावा छह कंपनियों को आशय पत्र (LoI) भी सौंपे गए. इन परियोजनाओं से अगले दो वर्षों में 10 हजार से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.
खरगोन: गौपालन और ग्रामीण आर्थिक विकास की दिशा में पहल
खरगोन में अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर में रामदरबार की स्थापना की गई, जो युवाओं को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने की दिशा में पहल मानी जा रही है. मुख्यमंत्री ने यहां आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अपनाने और समय प्रबंधन को युवाओं के भविष्य का मूलमंत्र बताया. खरगोन जिले में गौसेवा को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना के तहत ₹40 लाख तक के पशुपालन लोन की घोषणा की गई है. साथ ही 20 बड़ी गौशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी गई. पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को सपोर्ट करते हुए ₹50 करोड़ के होटल प्रोजेक्ट को ₹15 करोड़ की सब्सिडी भी स्वीकृत की गई. इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल क्षेत्रीय विकास है, बल्कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना भी है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
.