Last Updated:
CM Mohan Yadav: आगर मालवा में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहनों को दी जा रही राशि को आने वाले समय में 3000…और पढ़ें

कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाई, उन्हें झूला झुलाया और उपहार भी भेंट किए. मंच पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “कुछ बहनों ने इतने प्रेम से राखी बांधी कि दोनों हाथ पकड़ लिए, अब नारियल कैसे पकड़ूं.” इस पर सभा में ठहाके गूंज उठे. उन्होंने कहा आज मेरे जीवन का यादगार दिन है, बहनों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसे मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा और मैं यह भरोसा दिला रहा हूं कि मेरी बहनों, मेरी सरकार जो भी सबसे अच्छा हो सकेगा, वह सब काम मैं करते रहूंगा. रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए सीएम ने आभार जताते हुए कहा, “लाड़ली बहनें अपने घर को संवारती हैं, पैसा बर्बाद नहीं करतीं. यह योजना उनके जीवन में बदलाव लाएगी.”
CM मोहन यादव ने आगर मालवा में कई ऐतिहासिक ऐलान किए.
कांग्रेस पर सीएम यादव ने बोला हमला, कहा- लाड़ली बहनों का तो सोच भी नहीं सकते
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब हमने योजना शुरू की तो कांग्रेस ने कहा था कि पैसा लुटा रहे हो. कांग्रेस तो लाड़ली बहना योजना का सोच भी नहीं सकती.’ उन्हें सेना पर भरोसा नहीं, सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं, चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं. यह वही मानसिकता है जो हर हाल में सत्ता पर काबिज रहना चाहती है.” सीएम मोहन यादव ने विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए बताया कि आगर में 4000 करोड़ का आलू प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा, जिसमें विदेशी कंपनी किसानों से आलू खरीदेगी और बीज भी उपलब्ध कराएगी. इससे किसानों की आय चार गुना बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, एथेनॉल प्लांट की स्थापना, उज्जैन-आगर फोर लेन सड़क और रेल परियोजनाएं भी जल्द शुरू होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल में मेट्रो के डिब्बे बनाने का कारखाना शुरू होने जा रहा है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
.