Chunari Print Saree: वॉर्डरोब में शामिल करें चुनरी प्रिंट वाली साड़ियां, दिखेंगी खूबसूरत और स्टाइलिश

महिलाओं की वॉर्डरोब तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक उनके वार्डरोब में चुनरी प्रिंट साड़ी न हो। खासकर मॉनसून और त्योहारों में चुनरी प्रिंट साड़ी पहनने का अंदाज ही अलग होता है। इस तरह की साड़ी कैरी करने से स्टाइलिश लुक भी मिलता है। इसके लिए आपको सही रंग और सही फैब्रिक की चुनरी प्रिंट साड़ी का चुनाव किया है और उसको अच्छे से स्टाइल किया है, तो इसमें आपका लुक काफी खूबसूरत लगेगा।

मार्केट में आपको इस तरह की साड़ियों में बहुत वैरायटी मिल जाएगी। हर फैब्रिक में आपको अलग पैटर्न, रंग और डिजाइनर वर्क देखने को मिलेगा। हर उम्र की महिलाओं के बीच इस तरह की साड़ियां काफी लोकप्रिय हैं। क्योंकि यह न सिर्फ आरामदायक होती हैं, बल्कि आकर्षक भी दिखती हैं। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में एक शानदार चुनरी प्रिंट साड़ी को जोड़ना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिखाने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय भूलकर न करें ये गलतियां, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान

गोटा बॉर्डर चुनरी प्रिंट साड़ी

बता दें कि गोटे का काम ट्रेडिशनल है और चुनरी प्रिंट साड़ी में बिना गोटा वर्क के ग्रेस नहीं आता है। ऐसे में आप यह तय कर सकती हैं कि आप लाइट या हैवी गोटा वर्क वाली साड़ी कैरी करेंगी। मार्केट में आपको बॉर्डर पर गोटा वर्क वाली साड़ी में अच्छी वेराइटी भी मिल जाएगी। आपको पतले से लेकर मोटे और चौड़े बॉर्डर तक में साड़ी देखने को मिल जाएंगी। गोटा बॉर्डर वाली साड़ी कितनी ही सिंपल हो, लेकिन देखने में डिजाइनर लगती है। आपको 500 से 2,000 रुपए तक में इस तरह की साड़ी में मिल जाएगी।  

घरचोला स्‍टाइल चुनरी प्रिंट साड़ी

विवाहित महिलाएं घरचोला गुजराती और राजस्थानी ट्रेडिशनल साड़ी पहनती हैं। हालांकि यह साड़ी काफी हैवी होती है, लेकिन इसको लाइटवेट और लाइट वर्क में भी तैयार किया जा रहा है। इस साड़ी न सिर्फ विवाहित महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी पहन सकती हैं। आपको इस तरह की साड़ी में चटक और भड़कीले रंगों के साथ लाइट शेड्स मिल जाएंगी। आप तीज-त्योहार के अलावा शादी-विवाह के मौके पर भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। मार्केट में आपको शिफॉन, सिल्क और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी। आप 1,500 से 2,000 रुपए तक में इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।

बंधेज चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन

आपको बंधेज फैब्रिक में चुनरी प्रिंट साड़ी मिल जाएंगी। आपको मैक्सिमम सिल्क टेक्सचर या फिर सिल्क जॉर्जेट में इस तरह की साड़ी देखने को मिलेंगी। इन साड़ियों पर बेहद खूबसूरत जरी वर्क होता है। यह क्रश्ड लुक में आती हैं। आप किसी फंक्शन में भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। हालांकि आपको साधारण चुनरी प्रिंट में यह साड़ियां थोड़ी महंगी मिलेंग। लेकिन किसी बड़े त्योहार या शादी-विवाह के मौके पर पहनती हैं, तो काफी ग्रेसफुल नजर आएंगी। आपको 2,000 से 5,000 रुपए में यह साड़ी मिल जाएगी। एथनिक लुक पाने के लिए आप कलरफुल स्टोन या गोल्‍ड ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं।

कॉटन चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन

कॉटन में चुनरी प्रिंट साड़ी की कई वेरायटी मिल जाएगी। खासतौर पर आपको इसमें गोटा वर्क और अजरक प्रिंट के मिक्स डिजाइन वाली साड़ी मिल जाएंगी। आप छोटे-मोटे त्योहार और छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन पर भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों में बोल्ड लुक पाने के लिए आप ब्‍लैक बस्‍टर, कॉर्सेट या टैंक टॉप स्टाइल ब्लाउज आदि कैरी कर सकती हैं। अगर आप खुद को स्टाइलिश अवतार में देखना चाहती हैं, तो ग्लास ज्वेरी या वुडन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। मार्केट में आपको 500-1500 रुपए तक में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *