क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, रोवमैन पॉवेल ने T20I क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान

वेस्टइंडीज बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 22 गेंदों में 28 रन बनाए, इस छोटी पारी में उन्होंने क्रिस गेल को बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ा. अब पॉवेल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उनसे आगे सिर्फ निकोलस पूरन हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन बनाए, शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. जेसन होल्डर ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के टॉप 5 प्लेयर्स

  • निकोलस पूरन- 2275 रन
  • रोवमैन पॉवेल- 1925 रन
  • क्रिस गेल- 1899 रन
  • इविन लुईस- 1782 रन
  • ब्रैंडन किंग- 1648 रन

निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोवमैन पॉवेल

इस मैच से पहले पॉवेल गेल से 26 रन पीछे थे, 28 रनों की पारी के साथ वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडीज प्लेयर बन गए. अब उनसे आगे सिर्फ निकोलस पूरन हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पॉवेल पूरन से 350 रन पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा टी20

206 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवरों में हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. चौथे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया. इस पारी के लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

कैमरून ग्रीन ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. आरोन हार्डी ने अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण पारी खेली, उन्होंने 16 गेंदों में 23 रन बनाए. सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मंगलवार 29 जुलाई को खेला जाएगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *