Health Tips: बदलते ही बच्चे पड़ रहे बीमार? अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खें, तुरंत मिलेगा आराम…

Last Updated:

Dadi Nani Ke Nuskhe: छोटे बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए दादी नानी के नुस्खे चमत्कारिक रूप से काम करते हैं और बहुत जल्दी ही हमें आराम देते हैं. (रिपोर्ट: मोहन)

जैसे ही मौसम में बदलाव होने लगता है, वैसे ही सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को होती है. जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं. उन्हें सर्दी-खांसी, बुखार और पेट दर्द की समस्या बनी रहती है.

What to give to a child when he has a cold, remedies for kids, Desi remedies, Grandma remedies, remedies for cough, remedies for cold cough, how to deal with cold cough in kids,

बच्चों को बीमारियों से दूर रखने में दादी-नानी के नुस्खे खूब काम आते हैं. यदि आप भी आयुर्वेदिक डॉक्टर की बताई गई कुछ बातों का पालन करते हैं, तो आप घरेलू नुस्खों से ही अपने बच्चों को स्वस्थ रख सकते हैं.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के वैद्य सुभाष माने आयुर्वेद के क्षेत्र में 40 साल का अनुभव रखते हैं. वह कहते हैं कि आप कुछ घरेलू नुस्खों का उपयोग कर कर नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को घर पर ही स्वस्थ रख सकते हैं लेकिन आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा.

What to give to a child when he has a cold, remedies for kids, Desi remedies, Grandma remedies, remedies for cough, remedies for cold cough, how to deal with cold cough in kids,

जैसे पुराने दौर में दादी-नानी जिन घरेलू नुस्खों को अपनाती थीं, बस वहीं अपनाने हैं. यदि आपके बच्चे के पेटदर्द हो रहा है, तो आप हींग और मिट्टी का तेल उसके पेट पर लगा सकती हैं, जिससे कुछ ही देर में पेटदर्द बंद हो जाएगा.

n

अगर आपके बच्चे को सर्दी और खांसी हो रही है, तो आप लहसुन का दो बूंद तेल उसकी नाक में डाल सकती हैं. आप इन नुस्खों को अपनाकर अपने बच्चे को घर पर ही ठीक कर सकती हैं. इसके लिए किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

news

एक साल से बड़े बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम और खांसी में शहद भी बड़ा आरामदायक होता है. आप शहद गर्म पानी में डालकर यदि बच्चे को पिलाते हैं, तो उससे भी उनकी सर्दी-खांसी की समस्या दूर हो जाती है.

What to give to a child when he has a cold, remedies for kids, Desi remedies, Grandma remedies, remedies for cough, remedies for cold cough, how to deal with cold cough in kids,

<br />वहीं अगर बच्चे की नाक बंद है और उसे इससे काफी तकलीफ हो रही है, तो मां के दूध की एक-दो बूंद नाक में डाल दीजिए. ऐसा करने से बच्चे को आराम मिलेगा.

homelifestyle

बदलते ही बच्चे पड़ रहे बीमार? अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खें, मिलेगा आराम…

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *