चार गांव आने-जाने वाले रास्ते में पानी भरा, आवागमत ठप: खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर चंबल नदी; सिंध और क्वारी भी उफान पर – Bhind News

भिंड में ​चंबल नदी अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी। नदी की धार से करीब एक किलोमीटर दूर तक चंबल का पानी आ गया। अटेर क्षेत्र के चार गांव का रास्ता सीधे तौर पर अवरूद्ध हुआ है। इसी तरह से क्वारी और सिंध नदी में भी बाढ़ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपदा

.

पिछले तीन दिन से चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज बुधवार की सुबह चंबल खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। ऐसे में चंबल नदी के सटे गांव का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। चंबल नदी से सटे गांव नावली, वृंदावन, मुकटपुरा जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है। ये गांव टापू में तब्दील हो गए है।

ग्रामीण अभी पूरी तरह सुरक्षित है। जिला प्रशासन की टीम लगातार इन गांव के लोगों के संपर्क में बनी हुई। इन गांव के आवागमन करने वाली सड़क पर तीन से चार फीट पानी है।

क्वारी नदी की बाढ़ का दृश्य।

पानी का बढ़ता जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात की गई है। इसी तरह से क्वारी नदी भी पूरे वेग से बह रही है। यह नदी की जद में कई गांव है। इधर चंबल नदी का जलस्तर ​बीते रोज की अपेक्षा एक मीटर कम हुआ है। हालांकि ये दोनों नदिया अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

नदियों के जलस्तर का आंकड़ा।

नदी वर्तमान जलस्तर खतरे का निशान मीटर में कितना अधिक मीटर में
चंबल नदी 122.95 उदी घाट– 119.80 3 मीटर
सिंध नदी 121.49 मेहदा घाट– 120.30 1 मीटर
क्वारी नदी 125.96 डिडी घाट– 129.65 3 मीटर

इधर भिंड जिले में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। कल ही अच्छी बारिश के बाद बादल शाम को थमे रहे। दिनभर धूप नहीं निकली। दोपहर तीन बजे के बाद बादल घने हो गए और मौ, मेहगांव, अमायन, लहार समेत अन्य एरिया में बारिश हुई है।

इसी तरह से भिंड में पिछले चौबीस घंटे में 32 एमएम बारिश हुई है। हालांकि उमस बनी हुई है। बारिश के कारण कई एरिया में बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप है।

आदेश में देखें कहां कितनी बारिश हुई

बारिश का आंकड़ा।

बारिश का आंकड़ा।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *