सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका आ गया है. आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था CCRAS (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से यानी 30 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जो आयुर्वेद और चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और केंद्र सरकार की नौकरी में रुचि रखते हैं. CCRAS ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिनमें ग्रुप A, B और C कैटेगरी के पद शामिल हैं.
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?
- रिसर्च ऑफिसर (Ayurveda)
- रिसर्च ऑफिसर (Bio-Chemistry)
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर
- रेडियोग्राफर
- लेबोरेटरी अटेंडेंट
- स्टोर कीपर
- लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
योग्यता क्या होनी चाहिए?
रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद) के लिए आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री जरूरी है. LDC जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास और कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. MTS के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CCRAS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हर पद की विस्तृत पात्रता जरूर पढ़ लें.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार CCRAS की आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे देरी न करें और समय रहते आवेदन करें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट (यदि लागू हो) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, आयुर्वेद से संबंधित प्रश्न, रीजनिंग और अंग्रेजी जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
सैलरी कितनी मिलेगी?
सैलरी पद के अनुसार तय की गई है. रिसर्च ऑफिसर जैसे पदों पर लेवल-10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जिसकी शुरुआती बेसिक सैलरी लगभग 56,100 होती है. वहीं LDC और MTS जैसे पदों पर लेवल-2 और लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा.
यह भी पढ़ें- सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला, 143 सालों में पहली महिला प्रमुख बनीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.