Last Updated:
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से राहत पाने के लिए घरों में प्यूरीफायर पौधे लगाना बेहद जरूरी हो गया है. विशेषज्ञों के अनुसार एरिका पाम, डिफाइन, इरेक्टा, तुलसी और रबर प्लांट जैसे पौधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं. इन्हें बालकनी या लिविंग एरिया में लगाने से घर का वातावरण शुद्ध, ताज़ा और सेहतमंद बना रहता है.
एरिका पाम घर की हवा को शुद्ध करने के लिए सबसे प्रभावी पौधों में से एक है. यह दिनभर ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को कम करता है. एरिका पाम वातावरण में मौजूद धूल और जहरीले तत्वों को भी सोख लेता है. इसे लिविंग रूम या बालकनी में लगाने से नमी बनी रहती है और त्वचा की ड्राइनेस की समस्या भी कम होती है. यह पौधा कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ता है.

डाइफेनबाखिया पौधा अपने चौड़े हरे पत्तों के लिए जाना जाता है, जो घर को खूबसूरत बनाते हैं और हवा को भी शुद्ध रखते हैं. यह पौधा फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यून और अन्य विषैले गैसों को सोखकर हवा को साफ करता है. इसे घर के कोनों या कम रोशनी वाले हिस्सों में रखा जा सकता है. डाइफेनबाखिया पौधा न केवल प्रदूषण घटाता है बल्कि मानसिक ताजगी भी बनाए रखता है, जिससे मूड फ्रेश रहता है.

इरेक्टा पौधा अपने मजबूत तने और पतले, लंबे पत्तों के लिए जाना जाता है. यह हवा में मौजूद हानिकारक गैसें जैसे बेंज़ीन और ट्राइक्लोरोएथिलीन को सोख लेता है. इरेक्टा पौधा घर के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है और वातावरण को ठंडा बनाए रखता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह सूखी हवा में भी पनप सकता है. सर्दियों में जब प्रदूषण बढ़ता है, यह पौधा हवा को शुद्ध रखने में बड़ी भूमिका निभाता है.

तुलसी को भारतीय घरों में पवित्र माना जाता है, लेकिन यह औषधीय और पर्यावरणीय गुणों से भी भरपूर है. यह पौधा वातावरण में मौजूद जीवाणुओं को खत्म करता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है. तुलसी की खुशबू तनाव को कम करती है और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद करती है. रोज़ सुबह तुलसी के पास कुछ मिनट बिताना शरीर और मन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. तुलसी सर्दियों में प्राकृतिक इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है.

रबर प्लांट अपने मोटे, चमकीले पत्तों के कारण घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ हवा को भी शुद्ध रखता है. यह पौधा हवा से टॉक्सिन्स और कार्बन मोनोऑक्साइड को सोख लेता है. इसे घर के ड्रॉइंग रूम या ऑफिस स्पेस में रखना सबसे बेहतर रहता है. रबर प्लांट नमी को संतुलित रखता है, जिससे सांस से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं. इसकी देखभाल आसान है और यह पौधा सालभर हरा-भरा रहता है.