क्या एनर्जी ड्रिंक पीने से भी आ सकता है पैनिक अटैक? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, आखिर क्या है सच्चाई?

Last Updated:

Energy Drinks and Panic Attacks: एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा होती है, जिससे कई लोगों के लिए पैनिक अटैक की कंडीशन भी पैदा हो सकती है. एनर्जी ड्रिंक्स पीने से घबराहट और बेचैनी भी ट्रिगर हो सकत…और पढ़ें

एनर्जी ड्रिंक्स पीने से शरीर को गंभीर नुकसान हो सकता है.

हाइलाइट्स

  • सभी एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
  • ज्यादा कैफीन से पैनिक अटैक और घबराहट हो सकती है.
  • एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन सीमित मात्रा में ही करना सेफ है.
Energy Drinks Side Effects: आजकल लोग एनर्जेटिक रहने के लिए जमकर एनर्जी ड्रिंक्स पीते हैं. इन ड्रिंक्स को सेहत के लिए ठीक नहीं माना जाता है. हाल ही में यूएस में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने दावा किया कि एक ब्रांड की एनर्जी ड्रिंक पीने के 5 घंटे बाद भी उसे ऐसा लग रहा था, जैसे पैनिक अटैक आ रहा हो. महिला ने यह भी पूछा कि क्या एनर्जी ड्रिंक्स में नशे की दवा होती है? यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गई कि क्या एनर्जी ड्रिंक्स वाकई घबराहट या पैनिक अटैक को ट्रिगर कर सकती हैं. चलिए इस बारे में सच जान लेते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एनर्जी ड्रिंक्स दो तरह की होती है. एक सॉफ्ट ड्रिंक जैसी बोतल में आती है, जबकि दूसरी एनर्जी शॉट्स के नाम से आती हैं. एक नॉर्मल एनर्जी ड्रिंक में 70 से 240 मिलीग्राम कैफीन हो सकता है और एनर्जी शॉट्स में 113 से 200 मिलीग्राम तक कैफीन होता है. एनर्जी ड्रिंक्स की कुछ ब्रांड्स में तो 500 मिलीग्राम तक कैफीन होता है, जो लगभग 5 कप कॉफी के बराबर है. इसकी तुलना में कोल्ड ड्रिंक में सिर्फ 35 मिलीग्राम कैफीन होता है. कुल मिलाकर एनर्जी ड्रिंक में बहुत ज्यादा कैफीन हो सकता है. यही वजह है कि एनर्जी ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ एनर्जी ड्रिंक में करीब 200 मिलीग्राम कैफीन होता है और यह शरीर पर तेज असर डाल सकता है. अगर कोई व्यक्ति आमतौर पर इतना कैफीन नहीं लेता है, तो यह उसके लिए घबराहट, दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. बहुत ज्यादा कैफीन लेने से न केवल घबराहट और चिंता हो सकती है, बल्कि यह नींद की कमी और दिल की समस्याएं भी पैदा कर सकता है. जो लोग आमतौर पर कैफान नहीं लेते हैं, उन पर एनर्जी ड्रिंक्स का असर ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इससे लोगों को पैनिक अटैक जैसा महसूस हो सकता है.

डॉक्टर्स की मानें तो सभी लोगों को एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए और इनकी कैफीन मात्रा की जानकारी जरूर होनी चाहिए. हर किसी का शरीर एक जैसा नहीं होता, इसलिए किसी के लिए सुरक्षित मात्रा दूसरों के लिए हानिकारक हो सकती है. ज्यादा कैफीन लेना हाई बीपी या हार्ट के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है. एनर्जी पाने के लिए हमेशा कैफीन युक्त ड्रिंक्स पर निर्भर रहना एक अच्छा विकल्प नहीं है. इसके बजाय लोग नींबू पानी, नारियल पानी या ताजा फलों का जूस पी सकते हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

क्या एनर्जी ड्रिंक पीने से भी आ सकता है पैनिक अटैक? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *