लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुए सैमसंग Galaxy S25 FE के जरूरी फीचर्स, दमदार होने वाला है कैमरा

Last Updated:

Samsung Galaxy S25 FE के कई फीचर्स लीक हो गए हैं. स्पेसिफिकेशंस देखक कर लगता है कि ये फोन उन यूज़र्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो प्रीमियम फीचर्स कम दाम में चाहते हैं.

Samsung galaxy S25 के फीचर्स लीक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले .
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
  • फोन OneUI 8 पर चलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड होगा.
सैमसंग अपनी नई Galaxy S25 FE सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन सितंबर 2025 में मार्केट में आएगा. लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं, जिनमें स्टोरेज ऑप्शन, कलर वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं. टिप्स्टर Arsene Lupin के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S25 FE को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसमें पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का होगा, जबकि दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का होने की बात सामने आई है.

कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस Navy, Jet Black और Icy Blue तीन कलर में पेश किया जाएगा. ये कलर वही हैं जो अभी कंपनी के Galaxy S25 में दिए गए हैं. खास बात ये है कि पिछले साल के Galaxy S24 FE में ये कलर नहीं थे.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP टेलीफोटो लेंस (3X ज़ूम) और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP कैमरा दिया जाएगा.

सॉफ्टवेयर के मामले में फोन OneUI 8 पर चलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड होगा. कंपनी ने ये भी वादा किया है कि डिवाइस को सात साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. बैटरी की बात करें तो Galaxy S25 FE में 4,900mAh बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए सैमसंग Galaxy S25 FE के फीचर्स, दमदार होगा कैमरा!

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *