CAFA Nations Cup: काफा नेशंस कप में हिस्सा लेगी भारतीय फुटबॉल टीम, ताजिकिस्तान-उजबेकिस्तान में होगा टूर्नामेंट

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jul 29 2025 6:07PM

28 अगस्त से आठ सितंबर के बीच काफा नेशंस कप का आयोजन होगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम भी हिस्सा लेगी। चूंकि मलेशिया के विकल्प के तौर पर मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने भारत को खेलने का न्योता दिया है।

ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में 28 अगस्त से आठ सितंबर के बीच काफा नेशंस कप का आयोजन होगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम भी हिस्सा लेगी। बता दें कि, मलेशिया के विकल्प के तौर पर मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने भारत को खेलने का न्योता दिया है। आठ टीमो के टूर्नामेंट में मलेशिया ने खिलाड़ियो की उपलब्धता और लॉजिस्टिक्स का हवाला देकर 15 जुलाई को नाम वापिस ले लिया था। ये टूर्नामेंट फीफा की अंतर्राष्ट्रीय विंडो में नहीं पड़ता जो एक से 9 सितंबर के बीच है। 

 

ओमान को भी इसमें भाग लेने के लिए न्योता मिला है। टूर्नामेंट का पहला सत्र 2023 में हुआ था जिसमें ईरान विजयी रहा था। समझा जाता है कि एआईएफएफ ने न्योता स्वीकार कर लिया है, लेकिन आयोजकों की ओर से अंतिम पुष्टि का इतंजार है। एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं। 

अगर भारत खेलता है तो नए मुख्य कोच के साथ ये पहला टूर्नामेंट होगा। नए कोच की नियुक्ति एक अगस्त को होनी वाली है। इस टूर्नामेंट में ईरान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गीस्तान और तुर्कमेनिस्तान भाग ले रहे हैं।  

अन्य न्यूज़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *