ग्वालियर में होगा कारोबारी चिराग जैन का अंतिम संस्कार: इंदौर से परिजन शव लेकर लौटे; बिजनेस बढ़ाने गए थे, पार्टनर ने चाकू मारकर कर दी हत्या – Gwalior News

कारोबारी चिराग जैन की उनके पार्टनर विवेक जैन ने हत्या कर दी।

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में शनिवार सुबह ग्वालियर-भिंड के उद्योगपति चिराग जैन की उनके ही पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

.

घटना का पता चलते ही ग्वालियर ललितपुर कॉलोनी स्थित काशी मेंशन में रहने वाले चिराग के पिता कारोबारी देवेंद्र जैन (बाबा) और मां सहित अन्य परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए थे।

देर रात परिजन उद्योगपति बेटे का शव लेकर ग्वालियर लौट आए। रविवार सुबह चिराग का ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 10 साल पहले तक चिराग ग्वालियर में ही व्यापार करता था। कारोबार को बढ़ाने के लिए वह 8 साल पहले इंदौर चले गए थे।

ग्वालियर के पास मालनपुर में थी आटा फैक्ट्री पुलिस को जांच में पता चला है कि चिराग की कुछ साल पहले ग्वालियर के पास भिंड के मालनपुर में आटा फैक्ट्री थी। वह माता पिता के साथ रहता था। कुछ सालों से वह इंदौर में रह रहा था और यहां पर पिता देवेंद्र कुमार जैन उर्फ बाबा रहते थे।

मृतक कारोबारी चिराग जैन, पत्नी पूनम व बेटे विवान के साथ

यह है पूरा मामला इंदौर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में चिराग जैन अपने परिवार के साथ रहते थे। चिराग मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड में अमायन के रहने वाले हैं, लेकिन अभी उनका पूरा परिवार ग्वालियर के ललितपुर कॉलोनी काशी मेंशन अपार्टमेंट में रहता है। चिराग की सांवेर रोड इंदौर में पाइप की फैक्ट्री है। तिलक नगर में रहने वाले बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से चिराग का विवाद चल रहा था।

यह विवेक जैन भी भिंड का रहने वाला है। दोनों एक साथ बिजनेस के लिए इंदौर आए थे। शनिवार सुबह विवेक, चिराग से कुछ बात करने के लिए उसके घर पहुंचा था। घर में चिराग और विवेक के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार कर दिए। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

चिराग और विवेक जैन इंदौर में व्यापार करने आए थे।

चिराग और विवेक जैन इंदौर में व्यापार करने आए थे।

भिंड से एक साथ निकले और इंदौर में धंधा जमाया पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक चिराग व आरोपी विवेक पार्टनर है और दोनों ही मध्यप्रदेश के भिंड अमायन के रहने वाले हैं। चिराग का परिवार भिंड से बिजनेस को जमाने ग्वालियर आया। यहां से चिराग और विवेक एक साथ आठ साल पहले इंदौर पहुंचे और साझेदारी में कारोबारी शुरू किया। लेकिन, कुछ समय से दोनों के बीच में वह बचपन की दोस्ती वाले संबंध नहीं रहे थे। कुछ माह से उनके बीच विवाद होने लगा था और उनके रिश्तों में खटास आ गई थी।

दोस्त ने कहा- गले-पेट पर चाकू के 10-12 घाव चिराग के दोस्त दीपक जैन ने पुलिस को बताया कि जब हम पहुंचे तो चिराग खून से लथपथ थे। उनके गले और पेट पर 10-12 चाकू के निशान थे। पता चला कि बिजनेस पार्टनर विवेक घर में घुसकर हमला कर फरार हो गया। दीपक के मुताबिक, दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले अलग हो गए थे। इसी रंजिश की वजह से यह घटना हुई है। विवेक इतनी बड़ी वारदात कर सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *