BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने दिल्ली में अपना 4G नेटवर्क लॉन्च किया है. यह सेवा पार्टनर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है जो शहर में अंतिम चरण की रेडियो कवरेज देगा. बीएसएनएल ने बताया कि यह “4G-as-a-service” मॉडल के तहत है, जहां BSNL सिम का उपयोग कर 4G नेटवर्क एक्सेस किया जा सकता है बशर्ते डिवाइस 4G सपोर्ट करता हो.
तुरंत 4G एक्सेस
दिल्ली के उपभोक्ता जिनके पास सपोर्टेड हैंडसेट हैं, तुरंत BSNL 4G का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें नया BSNL सिम लेना होगा और eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी जो बीएसएनएल और एमटीएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेलर पर की जा सकती है. BSNL के चेयरमैन और एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा, “हम 4G-as-a-service मॉडल के जरिए तुरंत पूरे शहर में कवरेज दे रहे हैं जबकि साथ ही अपना घरेलू नेटवर्क भी तैयार कर रहे हैं.”
देशव्यापी 4G विस्तार
BSNL पहले ही 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से 4G रोलआउट के लिए 1 लाख मोबाइल टावर स्थापित कर चुका है. इस प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले समूह को सौंपा गया था. कंपनी आगे अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रही है.
1 रुपये का फ्रीडम ऑफर
Start Your Digital Journey for ₹1! Get 30 days of unlimited calls, 2GB data/day, 100 SMS/day, and a free SIM.. Applicable for new users only.#BSNL #DigitalIndia #IndependenceDay #BSNLFreedomOffer #DigitalAzadi pic.twitter.com/Hwm9o6QjB4
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 14, 2025
BSNL ने अपने नए ग्राहकों के लिए ‘फ्रीडम ऑफर’ पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 1 रुपये है. इस ऑफर में ग्राहकों को 1 महीने तक रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग (रोमिंग में भी) और रोज 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे. यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सीमित समय के लिए उपलब्ध है और केवल नए ग्राहकों के लिए है. इसमें शामिल होने के लिए बस 1 रुपये का नया BSNL सिम खरीदना होगा.
Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
जियो का 19 रुपये का सबसे सस्ता डेटा पैक माना जाता है. इसमें आपको 1 दिन के लिए 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको रीजनल OTT (Sony LIV, ZEE5, Sun NXT आदि) जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं. हालांकि कंपनी का 30 दिनों वाला रिचार्ज प्लान 359 रुपये में आता है जिसमें यूजर को 50GB इंटरनेट डेटा मिलता है.
यह भी पढ़ें:
.