BSNL ने दी बड़ी खुशखबरी, 1Gbps वाले प्लान पर दे रहा है 6 हज़ार की छूट, 6 महीने फ्री मिलेगी 12 OTT सेवा

Last Updated:

BSNL ने Independence Day 2025 पर खास ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी अपने 1 Gbps Fiber Ruby OTT प्लान पर 6,000 रुपये तक की छूट और प्रिमियम OTT सब्सक्रिप्शन दे रही है.

BSNL अपने 1Gbps वाले प्लान पर दे रहा है 6 हज़ार की छूट, 6 महीने फ्री में OTTBSNL का तगड़ा प्लान ऑफर.
अगर आप हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने खास प्लान पर तगड़ा ऑफर दे रही है. कंपनी ने खास इंडिपेंडेंस डे के तहत अपने 1 Gbps स्पीड प्लान पर ऑफर देने का ऐलान किया है. BSNL अपने Fiber Ruby OTT प्लान पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस प्लान की कीमत 4,799 रुपये प्रति महीना है. ये प्लान वैसे तो आम इंटरनेट यूज़र्स के लिए थोड़ा महंगा है, लेकिन PGs, ऑफिसेस, स्टार्टअप्स या ऐसे घरों के लिए परफेक्ट है जहां इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है.

ऑफर के तहत, BSNL यूज़र्स को इस प्लान पर पहले 6 महीने तक हर महीने 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. यानी इन छह महीनों के लिए यूज़र्स को ये प्लान सिर्फ 3,799 रुपये प्रति महीने पर मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर ग्राहक पूरे ऑफर पीरियड में 6,000 रुपये की बचत कर सकेंगे.

मिलेंगे OTT बेनिफिट्स भी…
प्लान में इंटरनेट के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा पैकेज मिलेगा. इसमें प्लान के साथ कई प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. इसमें Disney+ Hotstar (Super Plan), Lionsgate Play, ShemarooMe, Hungama Music और Hungama Play SVOD, SonyLIV Premium, ZEE5 Premium, Voot Select, YuppTV Live शामिल हैं.

कब तक और कैसे मिलेगा ये ऑफर?
ये ऑफर 15 अगस्त 2025 से 13 सितंबर 2025 तक वैलिड रहेगा. यानी आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए लगभग एक महीने का समय है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ऑफर हर जगह उपलब्ध नहीं है. ये सिर्फ चुनिंदा सर्किल्स में लागू होगा. इसलिए अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो BSNL के कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें या अपने नजदीकी BSNL ऑफिस जाकर जानकारी लें.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

BSNL अपने 1Gbps वाले प्लान पर दे रहा है 6 हज़ार की छूट, 6 महीने फ्री में OTT

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *