टूटा 61 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के नाम अब सबसे बड़ा स्कोर; भारत पर पारी की हार का खतरा

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, इस कारण इंग्लैंड को 311 रनों की विशाल बढ़त मिली है. इंग्लिश टीम के लिए बेन स्टोक्स और जो रूट ने शतक लगाते हुए इतिहास रचे. रूट ने 150 रन और स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने कुल 4 विकेट लिए.

भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेलीं. जब इंग्लैंड टीम बैटिंग करने आई तो बेन डकेट और जैक क्रॉली, भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. डकेट ने 94 रन और क्रॉली ने 84 रन बनाए. ऑली पोप ने भी 71 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शतक लगाने से रोकने में सफल हुए.

टूटा 61 साल पुराना रिकॉर्ड

मैनचेस्टर मैदान पर इंग्लैंड ने किसी एक पारी में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बना डाला है. अभी तक मैनचेस्टर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में 656 रन बनाए थे, लेकिन अब इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

रूट और स्टोक्स के ऐतिहासिक शतक

जो रूट ने इस मैच में 150 रनों की पारी खेली, जिसके बलबूते वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं, जिन्होंने टेस्ट में 15,921 रन बनाए थे. वहीं रूट ने 13,409 रन बना लिए हैं. इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दूसरी ओर स्टोक्स बतौर कप्तान किसी एक टेस्ट में 5 विकेट लेने और शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वो ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले टेस्ट कप्तान हैं. साथ ही उन्होंने टेस्ट में 7000 रन बनाने और 200 विकेट लेने का भी कारनामा कर लिया है.

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में इंग्लैंड की 311 रनों की बढ़त, टीम इंडिया के लिए पारी की हार की संभावना को तूल दे रही है. इस 311 रनों की लीड को पार करना इसलिए भी बहुत मुश्किल होगा क्योंकि चौथे दिन पिच पर बल्लेबाजी बहुत कठिन हो गई है.

 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *