Broccoli For Women Health: महिलाओं के लिए वरदान है ये हरी सब्‍जी, हॉर्मोन करता है बैलेंस, फायदे जान चौंक जाएंगी आप!

Hormonal Balance Superfoods: भागदौड़ भरी ज़िंदगी, खराब खानपान और स्ट्रेस के चलते आज की महिलाएं थायरॉइड, पीरियड्स की अनियमितता, पीसीओएस और हॉर्मोनल असंतुलन जैसी दिक्कतों से जूझ रही हैं. ऐसे में शरीर को अंदर से संतुलित रखने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी हो जाता है. न्‍यूट्रिशनिश्‍ट एंड हार्मोनल एक्‍सपर्ट हन्ना एल्डरसन के अनुसार, एक हरी सब्ज़ी – ब्रोकली – महिलाओं की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

ब्रोकली एक हॉर्मोनल सुपरफूड है और खासतौर पर महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है. यह न सिर्फ हॉर्मोन बैलेंस करने में मदद करती है, बल्कि लिवर डिटॉक्स, फाइबर सप्लाई और इम्युनिटी बढ़ाने में भी कारगर मानी जाती है. आइए जानें कैसे ब्रोकली आपके हार्मोनल हेल्थ की रखवाली कर सकती है.

महिलाओं के ब्रोकली क्‍यों फायदेमंद?

एक्‍स्‍ट्रा एस्ट्रोजन हार्मोन से दिलाए राहत
ब्रोकली और उसके स्प्राउट्स में होता है Indole-3-Carbinol (I3C), जो पाचन में जाकर DIM में बदलता है. ये कंपाउंड शरीर में बढ़े हुए एस्ट्रोजन हार्मोन को सुरक्षित रूप से तोड़ने और बाहर निकालने में मदद करता है. इससे पीरियड्स में भारीपन, छाती में दर्द, मूड स्विंग्स और थकान जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं.

लिवर को मिलती है ताकत
हॉर्मोन बैलेंस करने में लीवर की भूमिका सबसे अहम होती है. ब्रोकली में मौजूद सल्फोराफेन नाम का कंपाउंड लिवर की सफाई और उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाता है. हल्की स्टीम की गई ब्रोकली या कच्चे ब्रोकली स्प्राउट्स लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.

फाइबर से भरपूर है ब्रोकली
महिलाओं की पाचन और हार्मोनल सेहत के लिए फाइबर बेहद जरूरी है. एक कप ब्रोकली में लगभग 5 ग्राम फाइबर होता है, जो आपकी रोज़ की ज़रूरत का अच्छा हिस्सा पूरा करता है. यह न केवल आंतों को साफ रखता है, बल्कि खून में शुगर और सूजन को भी नियंत्रित करता है.

न्‍यूट्रिशनसे भरपूर
ब्रोकली स्प्राउट्स को ‘कंसन्ट्रेटेड न्यूट्रिशन’ कहा जा सकता है. इन्हें आप सलाद में, स्मूदी में या हल्के भाप में पकाकर रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. ये स्प्राउट्स सल्फोराफेन का बहुत ही पॉवरफुल स्रोत हैं.

कैसे करें इस्तेमाल?
ब्रोकली को हल्का स्टीम करें या सूप, फ्रिटाटा, सब्ज़ी या सलाद में शामिल करें. इसके तने भी खाने लायक होते हैं – उन्हें गोल काटकर पकाएं, ये स्वाद में शतावरी जैसे हो जाते हैं.

ब्रोकली कोई आम सब्ज़ी नहीं, बल्कि महिलाओं की हार्मोनल सेहत के लिए एक सुपरफूड है. अगर आप थायरॉइड, पीसीओएस, फर्टिलिटी या पीरियड से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही हैं, तो रोज़ाना थोड़ी-सी ब्रोकली आपकी ज़िंदगी बदल सकती है.

ब्रोकली के अन्य 10 शानदार फायदे:

इम्युनिटी बढ़ाती है – इसमें विटामिन C भरपूर होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करता है.

कैंसर से बचाव – ब्रोकली में मौजूद सल्फोराफेन जैसे तत्व कैंसर-रोधी गुणों से भरपूर होते हैं.

हड्डियों को मजबूत करती है – इसमें मौजूद कैल्शियम और विटामिन K हड्डियों के लिए फायदेमंद है.

दिल की सेहत के लिए बेहतर – कोलेस्ट्रॉल कम करने और दिल की धमनियों को साफ रखने में मदद करती है.

डायबिटीज कंट्रोल में सहायक – ब्रोकली ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मददगार होती है.

आंखों की रोशनी बढ़ाती है – इसमें विटामिन A और ल्यूटीन होता है जो आंखों को स्वस्थ रखता है.

एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर – यह त्वचा को ग्लोइंग और उम्र से पहले झुर्रियों से बचाती है.

पाचन तंत्र मजबूत करती है – फाइबर की अधिकता से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या नहीं होती.

डिटॉक्स में मददगार – लिवर की सफाई में सहायक है, जिससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं.

वज़न घटाने में सहायक – लो कैलोरी और हाई फाइबर कंटेंट होने के कारण ये वेट लॉस डाइट में बेहद फायदेमंद है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *