Last Updated:
19 साल की दिव्या देशमुख ने 38 साल की कोनेरु हम्पी को हराकर फाइड (FIDE) महिला शतरंज वर्ल्ड कप की पहली भारतीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. यह मुकाबला जॉर्जिया के बातुमी शहर में हुआ.
19 साल की दिव्या देशमुख ने 38 साल की कोनेरु हम्पी को हराकर फाइड महिला शतरंज वर्ल्ड कप की पहली भारतीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. यह फाइनल मुकाबला पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुआ और जॉर्जिया के बातुमी शहर में खेला गया.

दो दिन तक चले क्लासिकल मैच ड्रॉ रहने के बाद, फैसला टाई-ब्रेक में हुआ. पहले रैपिड टाई-ब्रेक में मैच बराबरी पर रहा, लेकिन दूसरे रैपिड गेम में दिव्या ने काले मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही दिव्या को ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि भी मिल गई है और उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्हें सही मायनों में “ब्यूटी विद ब्रेन” कहा जा सकता है, क्योंकि वह काफी खूबसूरत भी हैं. उनका स्टाइल और टैलेंट गजब का है. दिव्या सिंपल ही रहकर किलर लुक देती हैं.

दिव्या सफेद शर्ट में बेहद कूल और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. उनके हाथ में ब्लेज़र है और वो मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. यह तस्वीर उनकी सिंपल पर स्टाइलिश पर्सनालिटी को दर्शाती है.

ब्लैक साड़ी में दिव्या का यह लुक सबसे ग्लैमरस है. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक को भी बेहद सरलता और स्टाइल से कैरी किया है. उनका मुस्कुराता चेहरा और आत्मविश्वास इस तस्वीर में उन्हें और भी खूबसूरत बनाता है.

यह फोटो फिर से शतरंज के मैच के दौरान की है, जहां दिव्या पूरी गंभीरता से चाल सोच रही हैं. ग्रे ब्लेज़र, खुले बाल और ट्रेडिशनल झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. यह तस्वीर ‘फोकस और फैशन’ दोनों का बेहतरीन उदाहरण है.

इस तस्वीर में दिव्या देशमुख शांत और सोच में डूबी हुई नजर आ रही हैं. यह तस्वीर एकदम कैंडिड ली गई है. उन्होंने सिंपल पीच कलर की कुर्ती पहनी हुई है और बाल खुले हुए हैं. नीले नेलपेंट और हल्के झुमकों ने उनके लुक को एक ग्रेसफुल टच दिया है. बिना ज्यादा मेकअप के भी वो बहुत आकर्षक दिख रही हैं.

दिव्या ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं. उन्होंने काले और गोल्डन सीक्विन वर्क वाले ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टेटमेंट चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा है. हल्का मेकअप, ओपन हेयर और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके सादगी भरे लेकिन एलिगेंट लुक को कम्पलीट करता है. कैमरे के सामने उनकी सॉफ्ट स्माइल उन्हें और ज्यादा ग्रेसफुल बनाती है.
.