इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु महेश, बेहद ताकतवर इसका दूध, भर जाएगी सूनी गोद! आयुर्वेद कर रहा सदियों से भरोसा

Last Updated:

Banyan Tree Milk Benefits: हिंदू धर्म बरगद पेड़ का पूजनीय माना जाता है. इसकी बड़ी वजह भी है. ये पेड़ औषधियों का का भंडार भी है. आयुर्वेद के जानकारों का दावा है कि के इसके दूध के सेवन से संतान प्राप्ति होती है.

Banyan Tree Milk Benefits: संतान सुख की चाह में लोग न जाने कितने दरवाजे खटखटाते हैं. अस्पताल, मंदिर, बाबाओं से लेकर पड़ोसी की बताए घरेलू नुस्खों तक. लेकिन, अगर हम कहें कि हमारे आसपास ही एक ऐसा वृक्ष मौजूद है, जिसका रस संतान प्राप्ति में कारगर माना है तो शायद पहले आप यकीन नहीं करेंगे, पर जब आप इसके औषधीय गुणों के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे.

इस पेड़ पर आयुर्वेद भी पूरा भरोसा करता है. जी हां, हम बता कर रहे हैं बरगद के पेड़ की. इस पेड़ से निकलने वाले दूधनुमा रस को वर्षों से आयुर्वेदिक औषधि की तरह प्रयोग में लाया जा रहा है. ग्रामीणों की मान्यता है कि यह रस संतान प्राप्ति में सहायक होता है और कई विशेषज्ञ भी इसके औषधीय गुणों की पुष्टि करते हैं.

बरगद का दूध: पारंपरिक ज्ञान से आयुर्वेद तक
बरगद का पेड़ ना सिर्फ धार्मिक रूप से पूजनीय है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी चौंकाने वाले हैं. लोकल 18 से बातचीत में जड़ी-बूटी विशेषज्ञ विष्णु तिवारी ने बताया कि बरगद की छाल, पत्तियां, जड़ें और तना सभी हिस्से औषधीय गुणों से भरपूर हैं. लेकिन, इससे निकलने वाला सफेद दूधनुमा रस विशेष रूप से उपयोगी माना जाता है. यह रस शरीर की कई शारीरिक व मानसिक विकृतियों को दूर करता है. उन्होंने कहा, आयुर्वेद में इस रस का उपयोग पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और महिलाओं में बांझपन की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता रहा है.

देसी नुस्खा, सटीक परिणाम
आयुर्वेदिक के अनुसार, बरगद का दूध सुबह के समय निकाला जाए और उसे बताशे में डुबाकर सूर्योदय से पहले सेवन किया जाए तो यह संतान प्राप्ति में सहायक हो सकता है. एक अन्य तरीका यह है कि इस दूध की एक चम्मच मात्रा को पानी में मिलाकर प्रतिदिन सेवन किया जाए. ग्रामीण इलाकों में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे सुरक्षित व प्रभावी उपाय के रूप में देखा जाता है.

धार्मिक मान्यता और आध्यात्मिक महत्व भी 
हिंदू धर्म में बरगद का वृक्ष पूजनीय है. वट सावित्री व्रत के पीछे भी यही धारणा है कि इस वृक्ष की पूजा से पति की दीर्घायु और संतान सुख की प्राप्ति होती है. धार्मिक दृष्टि से इस वृक्ष की जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और शाखाओं में शिव का वास माना गया है. यही कारण है कि महिलाएं आज भी इस वृक्ष की परिक्रमा करती हैं और संतान प्राप्ति की कामना करती हैं.

homelifestyle

इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु महेश, बेहद ताकतवर इसका दूध, भर जाएगी सूनी गोद!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *