घुटनों और कोहनी के कालेपन मिनटों में हटेंगे, बस करें ये देसी उपाय, जिद्दी से जिद्दी मैल होंगे गायब

Dark Knees And Elbows Home Remedies:  घुटनों और कोहनियों का काला पड़ जाना एक आम स्किन प्रॉब्लम है, जो अक्सर डेड स्किन, ड्राईनेस और मेल जमने की वजह से होता है. यह देखने में भले ही मामूली लगे, लेकिन कई बार यह आपकी खूबसूरती को फीका कर देता है, खासतौर पर तब, जब आप शॉर्ट ड्रेसेज़ या स्लीवलेस कपड़े पहनते हों. इन्‍हें क्‍लीन करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल कर‍ते हैं, जो कुछ देर के लिए तो असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय तक काम नहीं करते.

ऐसे में कुछ देसी नुस्खे आपके लिए चमत्कारी साबित हो सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ स्किन को क्लीन करते हैं, बल्कि उसे मुलायम और ग्लोइंग भी बनाते हैं. यहां जानिए 4 असरदार घरेलू नुस्खे, जो घुटनों और कोहनियों के कालेपन को दूर करने में बेहद फायदेमंद हैं.

घुटनों और कोहनी को इस देसी जुगाड़ से करें क्‍लीन–

नींबू और शहद– नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है. एक नींबू को काटकर उसका रस निकाल लें. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस मिक्स को घुटनों और कोहनियों पर लगाएं और 15 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.
कितनी बार करें: हफ्ते में 3 बार करें, फर्क साफ नजर आएगा.

बेसन और दही का उबटन
बेसन स्किन से टैन और डेड स्किन हटाता है, वहीं दही स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है.
2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे घुटनों और कोहनियों पर लगाएं और सूखने दें. जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. इसे अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं तो स्किन पर एक ग्‍लो भी नजर आएगा.

टूथपेस्ट और कॉफी स्क्रब
टूथपेस्ट में बेकिंग एजेंट्स और माइल्ड स्किन क्लीनर्स होते हैं, जबकि कॉफी बेहतरीन एक्सफोलिएटर है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच सफेद टूथपेस्ट में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. चाहें तो थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इसे प्रभावित हिस्सों पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें, फिर स्क्रब करते हुए धो लें. इससे डेड स्किन हटेगी, रंगत साफ होगी और स्किन स्मूथ लगेगी.

बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा स्किन को डीप क्लीन करता है और नींबू ब्लीच करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए
1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाएं. इससे घुटनों और कोहनियों पर स्क्रब करें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इनका इस्‍तेमाल करने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट कर लें.

इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर कर सकते हैं. साथ ही, स्किन को सॉफ्ट, क्लीन और नेचुरल ग्लोइंग बना सकते हैं. कोई भी उपाय करते समय ज्यादा जोर से रगड़ने से बचें और स्किन को हाइड्रेट रखना न भूलें. देसी नुस्खों की खासियत यही है कि ये बिना साइड इफेक्ट्स के काम करते हैं, बस थोड़ा धैर्य और निरंतरता चाहिए.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *