नींबू और शहद: रात को सोने से पहले एक चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदें शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें. नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो पिगमेंनटेशन को घटाता है और शहद होंठों को मॉइश्चराइज करता है.

गुलाब की पंखुड़ियां: गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को दूध में भिगो दें. 1 घंटे बाद पीसकर पेस्ट बना लें और इसे होंठों पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. गुलाब की पंखुड़ियां होंठों को नैचुरल गुलाबी रंग देती हैं और दूध स्किन को सॉफ्ट बनाता है.

चुकंदर का रस लगाएं: ताजा चुकंदर का रस निकालें और रुई की मदद से होंठों पर लगाएं. रोज रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें. चुकंदर का प्राकृतिक लाल रंग होंठों को गुलाबी बनाता है और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है.

नारियल तेल से करें मसाज: रोज रात को थोड़ा-सा नारियल तेल लें और होंठों पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें. नारियल तेल होंठों को नमी देता है, ड्राइनेस से बचाता है और उनका रंग सुधारता है.

एलोवेरा जेल का उपयोग: ताजा एलोवेरा जेल निकालें और दिन में दो बार होंठों पर लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. एलोवेरा होंठों को खूबसूरत बनाता है करता है.

शुगर स्क्रब से करें: एक चम्मच शक्कर में थोड़ा-सा शहद और ऑलिव ऑयल मिलाएं. इससे हल्के हाथों से होंठों को स्क्रब करें। हफ्ते में 2 बार करें.
Published at : 31 Jul 2025 04:40 PM (IST)
ब्यूटी फोटो गैलरी
.