रात को थाना पर हंगामा करते हुए।
ग्वालियर में भाजपा पार्षद के बेटे से सीवर सफाई कराने के लिए कहना एक युवक को महंगा पड़ गया। पार्षद कमला बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर ने एक युवक की सड़क पर ही मारपीट कर दी। बचाने आए उसके भाई को भी बेरहमी से पीटा। घटना सोमवार शाम गोला का मंदिर भगतसिंह नगर
.
पार्षद पुत्र ने पहले अपशब्द कहें और विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पुलिस ने भाजपा पार्षद के पुत्र समेत तीन पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला सोमवार रात दर्ज हुआ है। देर रात तक आरोपी पक्ष भी थाना पर डटा हुआ था। पर पुलिस ने उनकी ओर से मामला दर्ज नहीं किया है।
ग्वालियर के वार्ड-19 स्थित भगत सिंह नगर में सोमवार शाम को भाजपा पार्षद कमला पत्नी बलवीर तोमर का बेटा नगर निगम कर्मचारियों से सीवर लाइन साफ करा रहा था। तभी वहां पास ही गली में रहने वाला उपेन्द्र शुक्ला निकला। उपेंद्र ने सीवर सफाई का काम होते देखा तो उसने पार्षद पुत्र से कहा कि मेरी गली में भी सीवर जाम हैं यहां से फ्री होकर वहां भी काम करवा दें। इस पर भाजपा पार्षद पुत्र छोटू तोमर आग बबूला हो गया। उसने उपेंद्र शुक्ला को गालियां देना शुरू कर दिया।
जब उसने अपशब्द कहने से मना किया तो छोटू ने कहा कि अभी तेरे घर आकर काम करवाता हूं। इसके बाद 10 मिनट बाद छोटू तोमर, सोनू तोमर व गौरव भदौरिया उपेंद्र की गली में पहुंचे और उसे फिर गालियां देने लगे। गालियां देने से रोका तो तीनों ने उसकी सड़क पर ही मारपीट कर दी।
बचाने आए युवक के भाई को भी बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद घायल सीधे गोला का मंदिर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने सोमवार रात को भाजपा पार्षद पुत्र छोटू तोमर व उसके साथी सोनू तोमर व गौरव भदौरिया पर मामला दर्ज कर लिया है।
रात 11.30 बजे तक जारी था हंगामा जब आरोपी पक्ष को पता लगा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, तो वह अपने कुछ साथियों को लेकर गोला का मंदिर थाना पहुंच गए और अपनी ओर से भी मामला दर्ज कराने की बात कही, लेकिन रात 11.30 बजे तक दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं हो सका था। आरोपी पक्ष रात तक थाना परिसर में ही खड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी गोला का मंदिर हरेंद्र शर्मा ने बताया
एक पक्ष से मारपीट की गई थी, जिसमें तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है।
.