Bichhu Buti : उल्टे तवे पर गर्म करके लगा लें इसे, मिट जाएगा दर्द का नामोनिशान, खोखली हड्डियों में फूंक देगा जान

Last Updated:

Bichhu buti benifits : लोग सालों से इसे यूज करते आए हैं. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी के साथ कई हीलिंग गुण होते हैं. ये शरीर में दर्द को अंदर से शांत करता है. हड्डियों के लिए रामबाण है. लोग इसे साग बनाकर भी खाते हैं.

कांगड़ा. पहाड़ी इलाकों का ये पौधा अनोखा है. इसका जितना नाम अनूठा है, काम भी उतना ही जादुई है. बिच्छू बूटी का पौधा ऐसा ही है. गलती से अगर इससे हाथ-पैर लग जाए तो घंटों पछताना पड़ता है. जिस भी जगह पर ये लगता है वहां असहनीय जलन और खुजली होती है. इसलिए इससे बच्चों को डराया भी जाता है. लोग सालों से इसे चोट और अलग-अलग प्रकार के सूजन में इस्तेमाल करते रहे हैं. बिच्छू बूटी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के साथ कई हीलिंग गुण होते हैं जो टिशूज व सेल्स की हीलिंग में मदद करते हैं. बिच्छू बूटी (nettle leaf in hindi) शरीर में दर्द को अंदर से शांत करता है और बेचैनी में मदद करता है. हड्डियों के लिए भी बिच्छू बूटी के कई फायदे हैं.

इन बीमारियों में रामबाण

1. ऑस्टियोपोरोसिस में बिच्छू बूटी का इस्तेमाल कई कारणों से फायदेमंद है. ये आपके शरीर में कैल्शियम के क्षरण को रोकता है और खोखली होती हड्डियों पर लगाम लगाता है. इन पत्तियों में कैल्शियम भी होता है जो हड्डियों को मजबूती देने के साथ ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी से बचाता है.

2. ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में बिच्छू बूटी मददगार हो सकता है. ये विटामिन सी और आयरन से भरपूर है जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. रेड ब्लड सेल्स को बढ़ावा देता है और ऑक्सीजन को बढ़ाता है. हड्डियों और सेल्स को मजबूत करता है, जिससे वे अंदर से स्वस्थ रहते हैं.

4. लोग इसकी सब्जी बना कर भी खाते हैं. ठेठ पहाड़ी लोग तो अक्सर इसके पत्तों का साग बनाते और खाते हैं. एक्सपर्ट डॉ. पारस मल्होत्रा बताते हैं कि यह एक देसी सब्जी होने के साथ-साथ एक औषधीय गुणों वाला पौधा है, जिसके बहुत से फायदे हैं.

homelifestyle

Bichhu Buti : उल्टे तवे पर गर्म करके लगा लें इसे, मिट जाएगा दर्द का नामोनिशान

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *