थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध के बीच चीन ने भी बढ़ा दिया तनाव, ताइवान के पास भेजे 17 फाइटर जेट और 7 जहाज

Last Updated:

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के 17 सैन्य विमान और 7 नौसैनिक जहाज ताइवान के आसपास देखे गए. ताइवान ने निगरानी कर जवाबी कार्रवाई की. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.

हाइलाइट्स

  • चीन के 17 सैन्य विमान ताइवान सीमा पर देखे गए
  • ताइवान ने निगरानी कर जवाबी कार्रवाई की
  • चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है
ताइपे: ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि चीन के 17 सैन्य विमानों और 7 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां ताइवान के आसपास देखी गई हैं. यह गतिविधियां शनिवार सुबह 6 बजे (स्थानीय समय) तक दर्ज की गईं. मंत्रालय के अनुसार, 17 में से 8 चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार की और ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. चीन की इस सैन्य गतिविधि के जवाब में ताइवान की सशस्त्र सेनाओं ने स्थिति की निगरानी की और अपने विमानों, नौसैनिक पोतों व तटीय रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर जवाबी कार्रवाई की. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एशिया में जंग चल रही है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘आज सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास पीएलए (चीन की सेना) के 17 सैन्य विमान और पीएलए नेवी के 7 पोत देखे गए. इनमें से 8 विमानों ने मध्य रेखा को पार करते हुए दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और आवश्यक कार्रवाई की.’ यह ताजा घुसपैठ शुक्रवार को हुई इसी तरह की घटना के बाद सामने आई है.

पहले भी चीन ने की घुसपैठ

शुक्रवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सुबह 6 बजे तक चीन के 26 सैन्य विमान, 7 नौसैनिक पोत और एक आधिकारिक जहाज ताइवान की सीमा के पास देखे गए थे. उस दिन 26 में से 24 विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे थे. ताइवान ने तब भी निगरानी कर जवाबी कदम उठाए थे. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ‘आज सुबह 6 बजे तक ताइवान के चारों ओर पीएलए के 26 सैन्य विमान, पीएलए नेवी के 7 पोत और एक आधिकारिक जहाज देखे गए. इनमें से 24 विमानों ने मध्य रेखा पार की और ताइवान के उत्तरी एवं दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और प्रतिक्रिया दी.’

गौरतलब है कि ताइवान 1949 से स्वतंत्र रूप से शासित है, लेकिन चीन उसे अपने ‘वन चाइना सिद्धांत’ के तहत अपना हिस्सा मानता है और बीजिंग के साथ पुनः एकीकरण की मांग करता है. लगातार चीनी सैन्य दबाव के बीच ताइवान की सेना हाई अलर्ट पर है और द्वीप की संप्रभुता की रक्षा व क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी व जवाबी कार्रवाई कर रही है.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध के बीच चीन ने भी बढ़ा दिया तनाव, ताइवान के पास भेजे जेट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *