ऐपल के प्रोडक्ट खरीदने के बारे में हर कोई नहीं सोचता है. वजह है इनकी महंगी कीमत, लेकिन लगता है कि ऐपल चाहती है कि इसे लोग खरीद ही लें. ऐसा इसलिए क्योंकि नए मैकबुक के लॉन्च से पहले कंपनी अपने पिछले मैकबुक को एक से बढ़ कर एक ऑफर के साथ पेश कर रही है. दरअसल नया M4 MacBook Air मॉडल इन दिनों भारत में ऑनलाइन एक खास ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. आमतौर पर कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल्स पर शुरुआती महीनों में कोई बड़ा डिस्काउंट नहीं देती, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले M5 MacBook लॉन्च से पहले कंपनी लोगों को लुभाने में लग गई है.
तो अगर आप एक हाई-एंड लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं और ऐपल MacBooks आपकी पसंद में शामिल हैं, तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है.
खास बात ये है कि ये डील वैध है और आपको ऐपल की असली वारंटी भी दी जाएगी. अगर आप ऐपल मैकबुक खरीदने का मन बना रहे है तो आइए जान लेते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…
Apple MacBook Air M4 के फीचर्स
ऐपल M4 MacBook Air में आपको ऐपल का लेटेस्ट M4-सीरीज चिपसेट मिलता है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में पिछले मॉडल्स से बेहतर है. इसमें 16GB RAM को स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है, जिससे ये आने वाले समय में ऐपल के AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए तैयार है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल USB-C थंडरबोल्ट पोर्ट, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है. वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें फोर-स्पीकर सेटअप, स्पैशियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है.
.