Beauty Tips: केमिकल को कहें अलविदा, किचन की इन आइटम्स से घर पर ही बनाएं लिप टिंट

अपने लिप्स की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम अक्सर मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अधिकतर प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं, जो कई बार आपके लिप्स को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप घर पर ही लिप प्रोडक्ट तैयार करें। मसलन, रोजमर्रा में हम लिप टिंट का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि इससे होंठों पर एक हल्का सा कलर आता है जो हमारे लुक को खास बनाता है। हालांकि, इस लिप टिंट को आप अपनी किचन में मौजूद सामान की मदद से घर पर ही बना सकती हैं।

जी हां, घर पर लिप टिंट बनाना ना केवल बजट फ्रेंडली है, बल्कि किसी भी तरह का केमिकल ना होने की वजह से आपको अपने होंठों को लेकर भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप घर पर मौजूद सामान की मदद से लिप टिंट किस तरह बनाकर तैयार कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: केमिकल को कहें अलविदा, किचन की इन आइटम्स से घर पर ही बनाएं लिप टिंट

चुकंदर लिप टिंट 

चुकंदर खाना तो हम सभी को पसंद होता है, लेकिन अब आप इससे लिप टिंट भी बना सकती हैं। 

आवश्यक सामग्री-

1 छोटा चुकंदर

आधा छोटा चम्मच नारियल तेल या घी

आधा छोटा चम्मच शहद

  

लिप टिंट कैसे बनाएं-

लिप टिंट बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छे से पीस लें।

बारीक कपड़े या छलनी से उसका रस छान लें।

अब इसमें नारियल तेल और शहद मिलाएं।

आप इसे छोटे डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें। 

आप इसे 5-6 दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इससे आपके होठों को गहरा गुलाबी-लाल रंग मिलेगा।

कॉफी लिप टिंट 

अगर आप ब्राउन न्यूड शेड चाहती हैं तो ऐसे में कॉफी का इस्तेमाल करें। रोजमर्रा के लिए यह लिप टिंट काफी अच्छा है।

आवश्यक सामग्री-

1 छोटा चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर

1 छोटा चम्मच नारियल तेल

आधा छोटा चम्मच बी़वैक्स या घी

लिप टिंट कैसे बनाएं-

नारियल तेल और बी़वैक्स को गर्म करके पिघला लें।

अब इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं।

ठंडा करके छोटे डिब्बे में भर लें।

इसे हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे आपको हल्का ब्राउन-न्यूड रंग मिलता है।

– मिताली जैन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *