Last Updated:
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सेना को गहन प्रशिक्षण के जरिए युद्ध क्षमता बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने तोपखाना फायरिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए संतोष जताया.
हाइलाइट्स
- उत्तर कोरिया ने बढ़ाया सैन्य प्रशिक्षण
- किम जोंग-उन ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा
- तोपखाना फायरिंग प्रतियोगिता में किम जोंग-उन ने संतोष जताया
केसीएनए के अनुसार, यह प्रशिक्षण तोपखाने की फायरिंग क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई. इसमें भाग लेने वाली इकाइयों को एक तय समय और जगह पर समुद्र में मौजूद लक्ष्य पर निशाना लगाने का आदेश दिया गया. केसीएनए के मुताबिक, किम जोंग-उन ने प्रतियोगिता का निरीक्षण करने के बाद संतोष जताया. उन्होंने कहा कि लगातार बदलते और कठिन युद्ध स्थितियों को देखते हुए सेना को अपनी तोपखाने रणनीति को और बेहतर बनाना चाहिए.
किम जोंग ने अपनी सेना को तैयार रहने को कहा.
उत्तर कोरिया ने बढ़ाया सैन्य प्रशिक्षण
दुश्मन का नहीं लिया नाम
किम जोंग-उन ने मई के अंत में भी इसी तरह की सैन्य तोपखाना फायरिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया था. दक्षिण कोरिया के कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार के फायरिंग अभ्यास में न तो दक्षिण कोरिया और न ही अमेरिका को सीधे तौर पर निशाना बनाया. उन्होंने यह भी बताया कि जब प्योंगयांग ने ‘कट्टर दुश्मन’ का जिक्र किया, तो यह साफ नहीं किया कि इशारा किसकी ओर था.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.