एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस! अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान

एशिया कप के लिए सभी देश अपना-अपना सबसे मजबूत स्क्वाड बनाने में जुटे हैं. पाकिस्तान टीम की घोषणा हो चुकी है, जिससे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर किया गया है. इसी बीच भारतीय स्क्वाड का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है, पहले खबर थी कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मंगलवार, 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय स्क्वाड की घोषणा करेंगे. अब क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई के अंदर असमंजस की स्थिति बनी है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाए या नहीं.

क्या कैंसिल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस?

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति बहुत जल्द मुंबई में एशिया कप स्क्वाड के सेलेक्शन को लेकर बैठक कर सकती है. हर कोई इस सवाल का जवाब जानने का इच्छुक है कि क्या BCCI स्क्वाड के सेलेक्शन में कोई सरप्राइज देगा. अब क्रिकबज के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करवाए जाने की खबर है. ऐसा होता है तो वेबसाइट के माध्यम से स्क्वाड की घोषणा की जाएगी. यह चौंकाने वाला निर्णय होगा, क्योंकि पिछली कई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होती रही है.

स्क्वाड की घोषणा में मिलेगा बड़ा सरप्राइज

भारतीय टीम के सेलेक्शन का मुद्दा चर्चा में है. BCCI स्क्वाड में कई सारे सरप्राइज दे सकती है, क्योंकि नए अपडेट अनुसार शुभमन गिल को टी20 स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को भी शायद ही जगह मिल पाए.

एशिया कप शेड्यूल की बात करें तो भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है. टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से होगा.

यह भी पढ़ें:

अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा या होने वाली दुल्हन सानिया, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? देखें दोनों की एजुकेशन डिटेल्स

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी; PCB डायरेक्टर बोला- हम भारत को हरा…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *