भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उम्र में धोखाधड़ी को रोकने के लिए अपनी मुहीम तेज कर दी है. इसके अंतर्गत बोर्ड खिलाड़ियों की जांच के लिए एक बाहरी एजेंसी को नियुक्त करेगा, जो खिलाड़ियों की योग्यता के सत्यापन की जांच करेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए RPF (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी किया गया है, जिसमें बड़ी और जानी मानी कंपनियों को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है.
बीसीसीआई दो-स्तरीय आयु-सत्यापन प्रणाली को अपनाता है. टू-टीयर एज वेरिफिकेशन सिस्टम में दस्तावेज और जन्म प्रमाण पत्र की जांच शामिल है, जिससे खिलाड़ियों की उम्र का पता लगाया जाता है. इसके बाद TW3 यानि टैनर व्हाइटहाउस 3, इसमें हड्डी का टेस्ट होता है. ये ज्यादातर अंडर-16 बॉयज और अंडर-15 गर्ल्स के स्तर पर किए जाते हैं.
उम्र में धोखाधड़ी को रोकने के लिए BCCI ने उठाया कदम
इस बाहरी एजेंसी के अगस्त के अंत तक स्थापित होने की उम्मीद है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस कदम के पीछे का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उन मामलों के बाद हुआ जहां प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ या प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए थे. बीसीसीआई का उद्देश्य ज्यादा उम्र के प्लेयर्स के इस प्रणाली में प्रवेश करने की किसी भी संभावना को खत्म करना है.
बीसीसीआई ने बोली लगाने वाली कंपनियों या एजेंसियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. जैसे इनके पास फर्मों को सत्यापन सेवाएं देने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो. भारत में नेटवर्क या सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भौतिक और डिजिटल दोनों तरह से सत्यापन करने की क्षमता होनी चाहिए.
उम्र में धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई
इसी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चाहता है कि वे पहचान प्रमाण (आधार, पासपोर्ट), आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल रिकॉर्ड), निवास प्रमाण, शैक्षणिक रिकॉर्ड आदि सहित कई प्रकार के दस्तावेज़ों को सत्यापित करने की क्षमता प्रदर्शित करें और अगर जरुरत पड़े तो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र जांच करने की क्षमता भी रखें.
अगर कोई भी प्लेयर उम्र में धोखाधड़ी करने का दोषी पाया जाता है, तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कई खिलाड़ियों के ऊपर उम्र में धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं. हाल ही में वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर भी सवाल उठे थे, लेकिन ये दावे गलत साबित हुए.
.