Asia Cup से पहले BCCI ने वैभव सूर्यवंशी को बुलाया बेंगलुरु, नेशनल टीम के लिए स्पेशल ट्रेनिंग!

वैभव सूर्यवंशी के लिए ये साल किसी सपने के जैसे रहा है, पहले IPL में 1 करोड़ से अधिक की राशि के साथ राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना. फिर आईपीएल में ऐतिहासिक प्रदर्शन और इस वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह मिली. बीसीसीआई उन्हें अब खास ट्रेनिंग दे रहा है, हालांकि अभी बोर्ड का ज्यादा ध्यान एशिया कप को लेकर होगा जो सितंबर में खेला जाना है. सूर्यवंशी को ये ट्रेनिंग भविष्य में नेशनल टीम के लिए तैयार करने के लिए हैं.

वैभव सूर्यवंशी की ये ट्रेनिंग एशिया कप को लेकर नहीं है, लेकिन अब जब सीनियर प्लेयर्स धीरे-धीरे रिटायरमेंट ले रहे हैं तो ऐसे में बोर्ड चाहता है कि युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाए. उन्हें बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुलाया है.

बेंगलूर में स्पेशल ट्रेनिंग कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था, वह अब भारत के लिए इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें इंग्लैंड से लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी एक विशेष अभ्यास सत्र के लिए बुलाया था.

वहां से वैभव सूर्यवंशी 10 अगस्त को सीधे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां उनके लिए मैच-विशिष्ट परिस्थितियों और टेक्निकल ड्रिल्स को ध्यान में रखकर एक स्पेशल ट्रेनिंग तैयार की गई है. उनके बचपन के कोच मनीष ओझा ने MyKhel से बात करते हुए बताया कि यह ट्रेनिंग ऑस्ट्रेलिया की तात्कालिक चुनौती से कहीं आगे की बात है.

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने क्या कहा

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच ओझा के हवाले से मायखेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया, “बीसीसीआई आगे की सोच रहा है. सीनियर प्लेयर्स धीरे-धीरे संन्यास ले रहे हैं और उन जगहों को भरने के लिए युवाओं के अगले बैच को पूरी तरह तैयार होना होगा. वैभव का यह प्रशिक्षण उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. हम एक-एक करके खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “वैभव में पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाने की क्षमता है, जो T20 और ODI में एक बहुत बड़ी पॉजिटिव बात है. आपने उन्हें IPL, U-19 और विजय हजारे ट्रॉफी में देखा होगा, लेकिन टेस्ट में उनका स्तर वनडे और टी20 की तुलना में थोड़ा गिर जाता है. हमारा लक्ष्य उन्हें टेस्ट में भी और बेहतर बनाना है. उनके द्वारा खेली जाने वाली 10 पारियों में 7-8 तो प्रभावशाली होनी चाहिए.”

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे वैभव सूर्यवंशी

भारत की अंडर-19 टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 यूथ ओडीआई मैच और 2 यूथ टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वैभव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी अंडर-19 टीम में चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए प्लेयर्स

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), राहुल कुमार, डी दीपेश, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, अनमोलजीत सिंह, अमन चौहान, खिलान पटेल, उधव मोहन.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *