बारिश में डूबने वाले पुलों पर बैरिकेडिंग के निर्देश: मंदसौर में ‘राहवीर योजना’ का होगा प्रचार – Mandsaur News

मंदसौर कलेक्टर कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

.

बैठक में ‘राहवीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही ‘गुड सेमेरिटन योजना’ के तहत गोल्डन ऑवर में घायलों को शीघ्र इलाज दिलाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए गए।

छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे स्कूल और कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। यह अभियान तहसील स्तर पर भी चलाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं नियमों के पालन के प्रति जागरूक हों।

शहर में आवारा पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर पालिका को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चलने वालों पर चालानी कार्रवाई करने को भी कहा गया।

वर्षाकाल में एहतियात जरूरी बारिश के दौरान जलमग्न हो जाने वाली पुल-पुलियों पर ड्रॉपगेट और बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जंगलों और झाड़ियों की सफाई कर सड़क मार्ग को सुगम बनाने की बात कही गई। विद्युत पोलों से करंट फैलने की घटनाओं को रोकने के लिए वायरिंग और अन्य तकनीकी जांच करने के निर्देश भी दिए गए।

सभी चार पहिया और भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही प्रमुख मार्गों पर रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *