बाप रे…धोनी के घुटने में दर्द! अगले साल IPL नहीं खेलेंगे MS Dhoni? थाला ने खुद बचाई सच्चाई

MS Dhoni In IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन कई महीनों पहले ही इस बात की चर्चा हो रही है कि कौन सा प्लेयर किस टीम में खेलेगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर भी फिर एक बार सवाल खड़े हो गए हैं. सभी के सामने ये सवाल है कि धोनी अगले साल IPL में मैदान पर नजर आएंगे या नहीं. अब इस बात का जवाब खुद एमएस धोनी ने दिया है.

धोनी के घुटने में दर्द

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से एक इवेंट में आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तब माही ने कहा कि ‘मैं खेलूंगा या नहीं खेलूंगा, ये तय करने के लिए अभी मेरे पास काफी समय है. दिसंबर के आस-पास तक इस बारे में सोचने के लिए समय है’. तभी भीड़ में से धोनी के एक फैन से चिल्लाते हुए कहा कि यू हैव टू प्ले सर यानी कि आपको खेलना ही पड़ेगा सर. तब धोनी ने उस शख्स की बात का जवाब देते हुए कहा कि ‘घुटने में जो दर्द होता है, उसका टेक केयर कौन करेगा’.

आईपीएल 2025 में CSK का खराब प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा. इस सीजन टीम के लिए कप्तानी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ ने की, लेकिन इस खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से धोनी ने टीम की कमाल संभाली. सीएसके की टीम शुरुआत से ही लगातार कई मैच हार रही थी. धोनी के कप्तान बनने के बाद लोगों ने सोचा कि शायद परफॉर्मेंस में बदलाव आएगा, लेकिन माही भी सीएसके को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए. सीएसके IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों में सबसे आखिर में रही. इस सीजन चेन्नई ने 14 में से केवल 4 मैच जीते. अब देखना होगी कि एमएस धोनी अगले साल आईपीएल खेलते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने मुझसे कहा- ‘तुम रजत पाटीदार का फोन नंबर कैसे…’, जानिए छत्तीसगढ़ के लड़के ने क्या बताया

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *