बैंक डकैती कांड: 15 करोड़ की लूट में 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार-नकदी जब्‍त

Last Updated:

जबलपुर के सिहोरा तहसील के खितौला इलाके में हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल चार आरोपियों रहीस लोधी, सोनू बर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्त…और पढ़ें

बैंक डकैती कांड: 15 करोड़ की लूट में 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार-नकदी जब्‍तजबलपुर बैंक डकैती कांड में पुलिस ने एक्‍शन लिया है.
जबलपुर. सिहोरा तहसील के खितौला इलाके में हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 83 हजार रुपए नगद, एक कट्टा, चार कारतूस, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किए हैं. गौरतलब है कि 11 अगस्त को ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5 लाख 8 हजार रुपए की लूट हुई थी. जबलपुर पुलिस ने बताया इस सनसनीखेज वारदात में रहीस लोधी, सोनू बर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती को अरेस्‍ट किया गया है जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं.

पुलिस ने बताया कि खितौला में 11 अगस्त को हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती के 4 आरोपियों रहीस लोधी, सोनू बर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 1.83 लाख रुपए नकद, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. इस वारदात में 5 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे. कट्टे की नोक पर उन्होंने कर्मचारियों को धमकाकर लॉकर की चाबी मांगी और करीब 14 किलो 875 ग्राम सोना व 5 लाख 8 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी.

लव जिहाद केस पर सीहोर में बवाल, इछावर रहा बंद, बुलडोजर एक्‍शन की गूंज

आरोपी किराए के कमरे से कर रहे थे साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंद्राना गांव में किराए का कमरा लेकर छिपे थे. उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और ग्रामीणों को गुमराह किया. छापेमारी के दौरान वहां से पानी की बोतलें, सिगरेट, टंग क्लीनर और एक बिना नंबर की बाइक मिली. इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई.

कारोबारी को आया फोन, जेल में पानी भेजो, फिर हो गई 1.70 लाख की साइबर ठगी

बाकी आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. फिलहाल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पांच पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं. माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे एक बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय है, जिसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बैंक डकैती कांड: 15 करोड़ की लूट में 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार-नकदी जब्‍त

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *