Last Updated:
Success Story: फर्रुखाबाद के शानू ने बांस की कारीगरी से अपना जीवन बदल दिया. 3 साल पहले शुरू किए इस कारोबार से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. उनके बनाए सामान टिकाऊ और सस्ते होते हैं.
फर्रुखाबाद के शानू ने बांस की कारीगरी से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर उपयोग में लाए जाने वाले सामान को बनाना शुरू किया. ग्राहक बताते हैं कि इनका सामान भी काफी टिकाऊ होता है. यही कारण है कि लोग भी यहां पर खरीदारी करते हैं. वहीं यहां पर ऑर्डर देने पर साइज के हिसाब से चारपाई, ठठर और सीढ़ियों के साथ-साथ जाली समेत कई प्रकार के आइटम बांस से तैयार किए जाते हैं. यहां पर ग्रामीणों को अच्छी क्वालिटी का बांस मिलने के साथ ही रेट भी काफी कम होता है.
लोकल 18 को शानू ने बताया कि वह बाजार से अच्छी क्वालिटी के मजबूत बांस खरीद कर लाते हैं. इसके बाद वह उन पर कारीगरी करके उनको बीच से काटकर लकड़ी के विभिन्न प्रकार के सामान तैयार करके बिक्री करते हैं. जिस प्रकार सुबह दुकान खोलते ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. जिससे प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपए की इनको बचत हो जाती है. इस समय पर सर्दी से बचाव करने के लिए झोपड़ी बनाने, कूप और चारपाई और सजावट आदि के लिए लोग यहां पर आते हैं. बिक्री अच्छी रहती है तो महीने में 55 से 60 हजार रुपए का मुनाफा भी हो जाता है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें
.