भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे से लौट चुकी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. अब भारतीय टीम अगली बार मैदान पर एशिया कप 2025 में नजर आएगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन क्रिकेट फैंस के बीच इस समय चर्चा किसी खिलाड़ी या मैच की नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही है, जो अपनी हैरान करने वाली सटीक भविष्यवाणी की वजह से वायरल हो गई है.
दरअसल, एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने 31 दिसंबर 2024 को एक पोस्ट किया था, जिसमें साल 2025 के प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स के विजेताओं के बारे में भविष्यवाणी की गई थी. हैरानी की बात यह है कि इस पोस्ट की अब तक की 6 में से 4 भविष्यवाणियां बिल्कुल सटीक साबित हुई हैं और बाकी के दो टूर्नामेंट अभी होने बाकी हैं.
क्या-क्या लिखा था उस पोस्ट में?
इस वायरल पोस्ट में जिन टूर्नामेंट्स की भविष्यवाणी की गई थी, वे हैं,
1. IPL 2025 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) खिताब जीतेगी
2. भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज – ड्रॉ
3. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – भारत विजेता होगा
4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 – साउथ अफ्रीका विजेता होगी.
अभी कौन सी दो भविष्यवणीयां बाकी हैं?
5. एशिया कप 2025 – जिसमें भारत को विजेता बताया गया है.
6. एशेज 2025 – जिसमें इंग्लैंड को चैंपियन बताया गया है.
इनमें से RCB की आईपीएल जीत, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रहना, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत, और WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराना, ये चारों भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हो चुकी हैं.
अब सभी की निगाहें एशिया कप और एशेज सीरीज पर टिकी हैं, जहां अगर बची हुई दो भविष्यवाणियां भी सच साबित होती हैं, तो यह पोस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे सटीक भविष्यवाणी बन जाएगी.
अब देखना यह है कि क्या इस ‘भविष्यवक्ता’ की बात एशिया कप में भी सच होती है या नहीं. अगर टीम इंडिया एशिया कप जीतती है, तो इस पोस्ट की क्रेडिबिलिटी और भी बढ़ जाएगी.
.