जिले के गाता गांव में शासकीय हाईस्कूल बैसली नदी का जलस्तर बढ़ने पर बंद हाे जाता है। क्योंकि कैचमेंट एरिया में 5 साल पहले बनाए गए स्कूल भवन के आसपास 4 फीट तक पानी भर जाता है। इससे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, न स्टाफ। हेडमास्टर भगवती प्रसाद चौरसिय
.
पिछले सोमवार को पानी बिल्डिंग के आसपास भर गया। इस वजह से शनिवार तक स्कूल बंद रहा। टीचर गाता गांव के बाहर बने प्राइमरी स्कूल बिल्डिंग में बैठे रहे। यह स्थिति हर साल बनती है और हर साल बच्चों की बारिश की छुट्टी हो जाती है। हाईस्कूल बिल्डिंग का निर्माण बैसली नदी से 500 मीटर दूर किया गया है।
अन्य जगह व्यवस्था कराएंगे
प्राचार्य ने हमें इस संबंध में अवगत नहीं कराया है। इस मामले की जानकारी लेकर अन्य जगह व्यवस्था करवाता हूं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने देंगे। राजवीर शर्मा, बीईओ, मेहगांव
.