Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Sudan Air Force News: सूडान की वायुसेना ने न्याला हवाई अड्डे पर हमला कर यूएई का विमान तबाह किया, जिसमें 40 लोग मारे गए. विमान में कोलंबियाई भाड़े के सैनिक थे. सूडान और RSF के बीच अप्रैल 2023 से जंग जारी है.

एक सैन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यूएई का यह विमान न्याला हवाई अड्डे पर उतरते ही बमबारी में पूरी तरह नष्ट हो गया. सरकारी टीवी ने दावा किया कि विमान खाड़ी देश के किसी हवाई अड्डे से उड़ा था और इसमें दर्जनों विदेशी लड़ाके और आरएसएफ के लिए हथियार व उपकरण थे. RSF दारफूर के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा किए हुए है. सूडान की सेना, जिसका नेतृत्व जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान कर रहे हैं, लंबे समय से यूएई पर आरोप लगाती रही है कि वह न्याला हवाई अड्डे के जरिए RSF को ड्रोन जैसे हथियार सप्लाई करता है. यूएई ने इन आरोपों को खारिज किया है, हालांकि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिकी अधिकारी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की रिपोर्ट्स इसके उलट संकेत देती हैं.
कोलंबिया भी रख रहा नजर
न्याला हवाई अड्डे का विवाद
न्याला हवाई अड्डा, जो दक्षिण दारफूर की राजधानी में है, पिछले साल RSF के कब्जे में आया था. सूडान की सेना का दावा है कि RSF इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल विदेशी हथियार और सोना तस्करी के लिए करता है. येल यूनिवर्सिटी के ह्यूमैनिटेरियन रिसर्च लैब की सैटेलाइट तस्वीरों में वहां चीनी निर्मित लंबी दूरी के ड्रोन दिखे हैं. जून में भी तीन गवाहों ने बताया था कि न्याला हवाई अड्डे पर एक कार्गो विमान को बमबारी में निशाना बनाया गया था. इस हफ्ते, सेना समर्थक गठबंधन ‘जॉइंट फोर्सेज’ ने दावा किया कि दारफूर के अल-फाशर में आरएसएफ के साथ 80 से ज्यादा कोलंबियाई भाड़े के सैनिक लड़ रहे हैं. इनमें से कई ड्रोन और तोपखाने हमलों में मारे गए.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.