एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरा UAE का विमान, एयरफोर्स ने तुरंत प्लेन पर गिरा दिया बम, 40 लोगों की मौत

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Sudan Air Force News: सूडान की वायुसेना ने न्याला हवाई अड्डे पर हमला कर यूएई का विमान तबाह किया, जिसमें 40 लोग मारे गए. विमान में कोलंबियाई भाड़े के सैनिक थे. सूडान और RSF के बीच अप्रैल 2023 से जंग जारी है.

एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरा UAE का विमान, एयरफोर्स ने तुरंत प्लेन पर गिरा दिया बम
पोर्ट सूडान: सूडान की वायुसेना ने दारफूर के न्याला हवाई अड्डे पर एक बड़ा हमला बोला, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का एक विमान पूरी तरह तबाह हो गया. सूडान के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, इस विमान में कोलंबिया के भाड़े के सैनिक सवार थे और इस हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए. यह हमला बुधवार को उस हवाई अड्डे पर हुआ, जो रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के कब्जे में है. सूडान की सेना और आरएसएफ के बीच अप्रैल 2023 से जंग चल रही है.

एक सैन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यूएई का यह विमान न्याला हवाई अड्डे पर उतरते ही बमबारी में पूरी तरह नष्ट हो गया. सरकारी टीवी ने दावा किया कि विमान खाड़ी देश के किसी हवाई अड्डे से उड़ा था और इसमें दर्जनों विदेशी लड़ाके और आरएसएफ के लिए हथियार व उपकरण थे. RSF दारफूर के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा किए हुए है. सूडान की सेना, जिसका नेतृत्व जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान कर रहे हैं, लंबे समय से यूएई पर आरोप लगाती रही है कि वह न्याला हवाई अड्डे के जरिए RSF को ड्रोन जैसे हथियार सप्लाई करता है. यूएई ने इन आरोपों को खारिज किया है, हालांकि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिकी अधिकारी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की रिपोर्ट्स इसके उलट संकेत देती हैं.

कोलंबिया भी रख रहा नजर

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उनकी सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले में कितने कोलंबियाई मारे गए. उन्होंने लिखा, ‘हम देखेंगे कि क्या उनके शवों को वापस लाया जा सकता है.’ पेट्रो ने भाड़े की सैन्य गतिविधियों पर बैन लगाने की बात भी कही और इसे ‘इंसानों को मारने की वस्तु बनाने का व्यापार’ बताया. कोलंबियाई भाड़े के सैनिक, जो ज्यादातर पूर्व सैनिक या गुरिल्ला लड़ाके हैं, पहले भी यमन और खाड़ी देशों में यूएई के लिए लड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने 2024 के अंत से दारफूर में कोलंबियाई लड़ाकों की मौजूदगी की पुष्टि की है.

न्याला हवाई अड्डे का विवाद

न्याला हवाई अड्डा, जो दक्षिण दारफूर की राजधानी में है, पिछले साल RSF के कब्जे में आया था. सूडान की सेना का दावा है कि RSF इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल विदेशी हथियार और सोना तस्करी के लिए करता है. येल यूनिवर्सिटी के ह्यूमैनिटेरियन रिसर्च लैब की सैटेलाइट तस्वीरों में वहां चीनी निर्मित लंबी दूरी के ड्रोन दिखे हैं. जून में भी तीन गवाहों ने बताया था कि न्याला हवाई अड्डे पर एक कार्गो विमान को बमबारी में निशाना बनाया गया था. इस हफ्ते, सेना समर्थक गठबंधन ‘जॉइंट फोर्सेज’ ने दावा किया कि दारफूर के अल-फाशर में आरएसएफ के साथ 80 से ज्यादा कोलंबियाई भाड़े के सैनिक लड़ रहे हैं. इनमें से कई ड्रोन और तोपखाने हमलों में मारे गए.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरा UAE का विमान, एयरफोर्स ने तुरंत प्लेन पर गिरा दिया बम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *