Last Updated:
Dadi Nani Ke Nuskhe for Kids: छोटे बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे खूब कारगर होते हैं. अगर बच्चे के पेटदर्द हो रहा है, तो उसके पेट पर हींग और मिट्टी का तेल लगाने से उसे आराम मिलेगा…और पढ़ें
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के वैद्य सुभाष माने आयुर्वेद के क्षेत्र में 40 साल का अनुभव रखते हैं. बदलते मौसम के दौरान छोटे बच्चों को बीमारियों से कैसे बचाया जाए, इस बारे में अपना अनुभव लोकल 18 के साथ साझा करते हुए वह कहते हैं कि आप कुछ घरेलू नुस्खों का उपयोग कर कर नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को घर पर ही स्वस्थ रख सकते हैं लेकिन आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. जैसे पुराने दौर में दादी-नानी जिन घरेलू नुस्खों को अपनाती थीं, बस वहीं अपनाने हैं.
पेटदर्द के लिए अचूक उपाय
उन्होंने कहा कि यदि आपके बच्चे के पेटदर्द हो रहा है, तो आप हींग और मिट्टी का तेल उसके पेट पर लगा सकती हैं, जिससे कुछ ही देर में पेटदर्द बंद हो जाएगा. अगर आपके बच्चे को सर्दी और खांसी हो रही है, तो आप लहसुन का दो बूंद तेल उसकी नाक में डाल सकती हैं. आप इन नुस्खों को अपनाकर अपने बच्चे को घर पर ही ठीक कर सकती हैं. इसके लिए किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
शहद और मां का दूध भी असरकारक
उन्होंने आगे कहा कि एक साल से बड़े बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम और खांसी में शहद भी बड़ा आरामदायक होता है. आप शहद गर्म पानी में डालकर यदि बच्चे को पिलाते हैं, तो उससे भी उनकी सर्दी-खांसी की समस्या दूर हो जाती है. वहीं अगर बच्चे की नाक बंद है और उसे इससे काफी तकलीफ हो रही है, तो मां के दूध की एक-दो बूंद नाक में डाल दीजिए. ऐसा करने से बच्चे को आराम मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.