42 महीने का बैन जैसे ही हुआ खत्म, बोर्ड ने तुरंत टीम में किया शामिल; ये प्लेयर मचाएगा तबाही

दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर साढ़े 3 साल का बैन झेलने के बाद जिम्बाब्वे टीम में वापस आ गए हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में चुना गया है. बता दें कि जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज आज यानी 30 जुलाई से शुरू हुई है. टेलर को दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है, जो 7 अगस्त से शुरू होना है. बताते चलें कि साल 2022 में टेलर को आईसीसी के भ्रष्टाचार और डोपिंग नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया था, जिसकी वजह से उनपर साढ़े 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

ब्रेंडन टेलर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने साल 2019 में दिल्ली जाते हुए एक भारतीय बिजनेसमैन से 15,000 यूएस डॉलर लिए थे. बताया गया कि टेलर को यह राशि जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट टी20 लीग शुरू करने के इरादे से दी गई थी. टेलर को बाद में 20 हजार यूएस डॉलर देने का वादा भी किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2022 में टेलर पर बैन लगाया था. ICC ने उस समय खुलासा किया कि टेलर ने इस घटना के बारे में अधिकारियों को जानकारी देने में देरी की थी. साथ ही घर लौटने पर ड्रग्स टेस्ट में पाया गया कि उन्होंने कोकेन का सेवन किया था.

उस समय एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि टेलर को डील पर हामी भरने के लिए एक सैमसंग एस10 मोबाइल फोन, शॉपिंग के लिए पैसा समेत कई सारी चीजें तोहफे के रूप में मिली थीं. उस समय टेलर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत सी चीजें की होंगी लेकिन वो धोखेबाज नहीं हैं.

जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटरों में से एक हैं ब्रेंडन टेलर

ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. टेस्ट, ODI और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने कुल मिलाकर 284 मैच खेलकर 9,938 रन बनाए हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा शतक (17) लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: ओवल पिच को लेकर मिला अपडेट, टीम इंडिया का पांचवें टेस्ट में 3 स्पिनर को खिलाना होगा गलत फैसला

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *