Archana Tiwari Missing: कहां गई कटनी की अर्चना तिवारी, तलाश जारी

Archana Tiwari Missing Case: कटनी की बेटी अर्चना को लापता हुए 5 दिन हो चुके हैं. एक तरफ पूरा परिवार चिंता और परेशानी में डूबा है. तो दूसरी ओर अब पूरा जिला कटनी की बेटी अर्चना तिवारी के घर वापसी की उम्मीद कर रहा है. अर्चना की तलाश के लिए न सिर्फ प्रशासन बल्कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी आगे आए हैं. मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने अर्चना को अपने दोस्त की भतीजी कहा है. उन्होंने बताया कि बेटी सिविल जज की तैयारी कर रही थी. उसका इस तरह लापता होना हम सब के लिए चिंता का विषय है. मैं हर स्तर पर शासन-प्रशासन से अर्चना तिवारी जो कटनी की बेटी है, उसे घर लाने की बात कही है.

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. इंदौर से कटनी आते वक्त चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई. अर्चना तिवारी इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी के साथ कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी. रक्षाबंधन के लिए अर्चना अपने घर आ रही थी.

August 12, 2025 10:15 IST

Archana Tiwari Missing: इंदौर में अर्चना कर रही थी कोचिंग

अर्चना सिविल जज की तैयारी के लिए 8 महीने से इंदौर में रहकर कोचिंग कर रही थी. जानकारी के अनुसार अर्चना को रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया है. उसके बाद रहस्यमय तरीके से वह गायब हो गई.

August 12, 2025 09:58 IST

Archana Tiwari Missing: पढ़ने में होशियार है अर्चना

परिवार का कहना है कि बेटी अर्चना शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी. उसने एलएम की पढ़ाई जबलपुर से किया है. फिर वहीं रहकर 3 साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी किया था.

August 12, 2025 09:48 IST

Archana Tiwari Missing: कटनी नहीं पहुंची अर्चना तो परेशान हो गया परिवार

अर्चना कटनी नहीं पहुंची तब परिजनों ने कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिलता रहा. फिर उसकी तलाशी शुरू हुई. इसी दौरान परिजनों ने उमरिया जिले के रिश्तेदार से संपर्क किया. तब पता चला कि उनका बैग ट्रेन से उमरिया स्टेशन में उतारा गया है.

August 12, 2025 09:22 IST

Archana Tiwari Missing: ट्रेन से कटनी के लिए निकली थी अर्चना

अर्चना तिवारी 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई. ट्रेन तो कटनी साउथ स्टेशन पहुंच गई, लेकिन अर्चना नहीं आई.

August 12, 2025 09:13 IST

Archana Tiwari Missing: चलती ट्रेन से कैसे गायब हुई अर्चना

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अर्चना कैसे चलती ट्रेन से कोई गायब हो सकता है. दिव्यांशु मिश्रा का कहना है कि हम सभी की मांग है कि कटनी की बेटी अर्चना तिवारी वापस सुरक्षित घर लौटे. फिलहाल अर्चना की तलाश 4 जिलों का प्रशासन करने जुटा हुआ है.

August 12, 2025 09:11 IST

Archana Tiwari Missing: दिव्यांशु बोले- राखी बांधती थी अर्चना

दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना तिवारी उनकी बहन है. उन्होंने छात्र राजनीति में साथ काम किया है. हर रक्षाबंधन में वो उन्हें राखी बांधती थी, लेकिन इस बार उनके लापता होने की जानकारी से पूरा कटनी हैरान परेशान है.

August 12, 2025 08:31 IST

Archana Tiwari Missing: दिव्यांशु मिश्रा ने की इनाम की घोषणा

दिव्यांशु मिश्रा जो वर्तमान में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं, उन्होंने अर्चना को बहन बताते हुए उसकी सूचना देने वाले को 51हजार की नगद राशि देने का इनाम घोषित कर दिया है.

August 12, 2025 08:28 IST

Archana Tiwari Missing: परिवार कर रहा अर्चना की तलाश

अर्चना के बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी अन्य परिजनों के साथ नर्मदापुरम से घर लौट आए. यहां उनके यहां रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को भीड़ लगाना शुरू हो गई है. सभी पूरे परिवार को हिम्मत दे रहे है, हमारी बेटी अर्चना जल्द घर लौटेगी, लेकिन सवाल भी वही, कैसे? क्योंकि न तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो रही हुई. ना ही कॉल डिटेल्स से कोई बड़ी जानकारी मिल सकी.

August 12, 2025 08:27 IST

Archana Tiwari Missing: रक्षाबंधन से पहले लापता हुई अर्चना

अर्चना तिवारी के इस तरह रक्षाबंधन पर्व के पहले अचानक लापता होने से पूरा परिवार परेशान था. घर में न तो की खुशियां रही, न ही त्योहार मनाया गया. पूरा परिवार पिछले 120 घंटों से ठीक से सो भी नहीं पाया है. वो कभी इंदौर, तो कभी भोपाल जाता.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *