त्योहारों का मौसम आते ही महिलाओं के श्रृंगार की चमक दिखने लगती है. हरतालिका तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं सजधज कर व्रत रखती हैं और भगवान शिव–माता पार्वती की पूजा करती हैं. तीज का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है. खासकर पैरों पर बनी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी होती है.
अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर पैरों को आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों को ट्राई कर सकती हैं.
हाफ लेग मेहंदी डिजाइन
हाफ लेग मेहंदी डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा भारी-भरकम पैटर्न पसंद नहीं करतीं, इसमें पैरों की एड़ी से लेकर आधे पैर तक डिजाइन बनाया जाता है. ज्यादातर इसमें बेल, पत्तियां और छोटे-छोटे गोलाकार पैटर्न शामिल होते हैं. ये डिजाइन पैरों को एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देता है.
फुल लेग मेहंदी डिजाइन
अगर आप इस तीज पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फुल लेग मेहंदी डिज़ाइन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मेहंदी का पैटर्न पैरों की उंगलियों से लेकर घुटनों तक फैलाया जाता है. इसमें मंडला आर्ट, जालीदार डिजाइन और फ्लोरल पैटर्न का ज्यादा इस्तेमाल होता है. शादी-ब्याह जैसे खास मौकों के लिए भी यह डिजाइन खूब पसंद किया जाता है.
सिंपल मेहंदी डिजाइन
कुछ महिलाएं ज्यादा जटिल पैटर्न बनाने की बजाय सिंपल मेहंदी डिज़ाइन पसंद करती हैं. इसमें छोटे-छोटे फूल, पत्तियां और बेल बनाकर पैरों को खूबसूरत लुक दिया जाता है. यह डिजाइन कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है और पैरों को सॉफ्ट और एलीगेंट लुक देता है.
फूल वाला डिजाइन
फ्लोरल पैटर्न मेहंदी डिजाइनों में हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. हरतालिका तीज पर पैरों पर फूल वाले डिजाइन बेहद आकर्षक लगते हैं. इसमें कमल, गुलाब या बेलनुमा फूलों की आकृति बनाई जाती है, जो त्योहार की रौनक को और भी बढ़ा देती है. यह डिजाइन पारंपरिक लुक के साथ-साथ आधुनिकता का भी मिश्रण पेश करता है.
गोलाकार मेहंदी डिजाइन
गोलाकार या मंडला मेहंदी डिज़ाइन पैरों को सबसे अलग और यूनिक लुक देता है. इसमें पैर के बीच में एक बड़ा गोलाकार मंडला बनाकर उसके चारों ओर छोटे-छोटे पैटर्न भरे जाते हैं. यह डिजाइन बेहद आकर्षक होता है और देखने वालों की नजरें पैरों से हटती ही नहीं.
.