बिहार में प्रिंसिपल और एसोसिएट प्रोफेसर के 590 पदों पर भर्ती, 18 अगस्त से करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल और एसोसिएट प्रोफेसर के 590 पदों पर भर्ती निकाली है तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक तक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार पीएचडी और शिक्षण/अनुसंधान अनुभव जरूरी है. आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत राज्य में प्रिंसिपल और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 564 पदों पर भर्ती होगी. इनमें 539 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए और 25 पद प्रिंसिपल के लिए रिजर्व्ड हैं. आइए जानते हैं इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है.

जरूरी शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए और न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण या अनुसंधान अनुभव आवश्यक है साथ ही, विषय विशेषज्ञ, शोध कार्य और शैक्षणिक उपलब्धियों को चयन प्रक्रिया में विशेष महत्व दिया जाएगा. प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में पीएचडी और कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जो शिक्षण, अनुसंधान या उद्योग में हो सकता है। यह अनुभव संस्थान के शैक्षणिक, प्रशासनिक और विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहायक होगा.

यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव

आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 65 वर्ष निर्धारित है आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी आयु की गणना विज्ञापन में निर्दिष्ट तिथि के अनुसार होगी.

आवेदन प्रक्रिया

  • स्टेप 1: उम्मीदवार को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: उम्मीदवार अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 5: अब कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें.

जरूरी डेट्स

अप्लाई करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तय समय सीमा के अनुसार आवेदन कर लें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी और 12 सितंबर 2025 तक चलेगी. इसके बाद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *