बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है. समिति की ओर से नेत्र सहायक के कुल 220 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगर आप भी स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है.
इस भर्ती में अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण तय किया गया है. सामान्य वर्ग के लिए 87 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 22 पद, अनुसूचित जाति के लिए 35 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद और महिला पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी और लिंक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें- UPSC में पास होकर भी फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका, इस योजना से खुलेगा रास्ता
जरूरी योग्यता
नेत्र सहायक के पद के लिए उम्मीदवार के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है. आवेदक ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी और गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा पास की हो. इसके अलावा, ऑप्टोमेट्री में दो साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. साथ ही अन्य पात्रताओं को भी पूरा करना जरूरी होगा.
उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी, सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क कितना?
एप्लीकेशन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. बिहार राज्य के स्थायी निवासी जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं, उनके लिए यह फीस 125 रुपये तय की गई है. इसी तरह आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी शुल्क 125 रुपये ही रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. सवाल सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता और तकनीकी योग्यता से जुड़े होंगे. परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा, जिससे उम्मीदवार बिना डर के सभी प्रश्न हल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.