वाॅशिंगटनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
एपल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी में 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपए) के नए निवेश की घोषणा की है। अब एपल का अमेरिका में कुल निवेश बढ़कर 600 बिलियन डॉलर (लगभग 53 लाख करोड़ रुपए) हो जाएगा। टिम कुक ने ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें एक अनोखा तोहफा भी दिया।
यह तोहफा गोरिल्ला ग्लास से बनी एक बड़ी गोल डिस्क है, जो आईफोन में भी इस्तेमाल होने वाला ग्लास है। इस डिस्क के बीच में एपल का लोगो बना हुआ है। इसके अलावा, इस उपहार के ऊपर राष्ट्रपति ट्रम्प का नाम लिखा है और “मेड इन यूएसए – 2025” लिखा है।

भारत में प्रोडक्शन पर भी फोकस कर रहा एपल एपल चीन से हटकर भारत में आईफोन का प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा है। अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है।
वहीं रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च के अनुसार भारत से आईफोन का निर्यात (भारत से विदेश भेजे गए आईफोन) भी बढ़कर 22.88 मिलियन (2 करोड़ 28 लाख) यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि (जनवरी से जून) में ये भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा 15.05 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबार की बात करें तो 2025 की पहली छमाही में भारत से करीब 1.94 लाख करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात किए गए। पिछले साल यही आंकड़ा 1.26 लाख करोड़ रुपए था।
अमेरिका में निर्यात के मामले में चीन को पीछे छोड़ा 2025 के अप्रैल महीने में भारत से अमेरिका को 33 लाख आईफोन्स भेजे गए। वहीं चीन से भेजे मोबाइल की संख्या 9 लाख रही। जिन आईफोन का निर्माण भारत में हुआ, उनमें से 78% अमेरिका में भेजे गए। पिछले साल यह आंकड़ा 53% था।
.