दुनिया में एक और जंग की आहट! अमेरिका के पड़ोस में दो देश लड़ रहे, छोटा सा टापू कराएगा बड़ा विवाद?

Last Updated:

कोलंबिया और पेरू के बीच अमेजन नदी के सांता रोजा द्वीप पर तनाव बढ़ रहा है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने पेरू पर द्वीप कब्जाने का आरोप लगाया. पेरू ने इसे नया जिला घोषित किया है.

पेरू और कोलंबिया में बढ़ा सीमा विवाद.

हाइलाइट्स

  • कोलंबिया-पेरू सीमा विवाद बढ़ा
  • सांता रोजा द्वीप पर तनाव बढ़ा
  • कोलंबिया ने पेरू पर कब्जे का आरोप लगाया
रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच संघर्ष चल रहा है. लेकिन एक और जंग की आहट सुनाई देने लगी है. लेकिन इस बार यह जंग अमेरिका के एकदम बगल में होने की संभावना बना रही है. दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया और पेरू के बीच सीमा को लेकर एक बार फिर तनाव दिख रहा है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पेरू ने अमेजन नदी में स्थित सांता रोजा द्वीप को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है. यह द्वीप दशकों से पेरू के प्रशासन में है. लेकिन कोलंबिया का कहना है कि इसका कानूनी दर्जा अभी भी विवादित है.

एक्स पर एक संदेश में, पेट्रो ने कहा कि पेरू ने जून में ‘एकतरफा’ कार्रवाई की. उसकी कांग्रेस ने एक कानून पारित किया जिसने सांता रोजा को पेरू के लोरेटो प्रांत के एक जिले में परिवर्तित करके उसकी कानूनी स्थिति को बदल दिया. यह द्वीप लेटिसिया के सामने है, जो लगभग 60,000 की आबादी वाला एक कोलंबियाई शहर है और अमेजन के सबसे संरक्षित क्षेत्रों में से एक में स्थित है. कई पर्यटक दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन की यात्रा के लिए यहां पहुंचते हैं.

गुस्तावो पेत्रो.
पेट्रो ने एक्स पर लिखा, ‘पेरू सरकार ने इसे कानूनी तौर पर अपने कब्ज़े में ले लिया है.’ उन्होंने आगे कहा कि पेरू की कार्रवाई लेटिसिया की अमेजन नदी तक पहुँच को अवरुद्ध कर सकती है. ‘हमारी सरकार अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए कूटनीति का सहारा लेगी.’

पेर-कोलंबिया में विवाद का क्या है कारण?

पेरू का कहना है कि 1922 और 1929 में दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के तहत सांता रोजा और आसपास के टापू उसके अधिकार में हैं. वहीं, कोलंबिया का तर्क है कि उन समझौतों के समय यह द्वीप नदी से उभरा ही नहीं था, इसलिए उस पर पेरू का दावा मान्य नहीं है. कोलंबिया के अनुसार, संधियों में तय सीमा नदी की सबसे गहरी धारा के अनुरूप होनी चाहिए. अमेजन नदी के बहाव में समय के साथ बदलाव होता रहता है. कटाव और मौसम के असर से नए द्वीप बन सकते हैं या पुराने डूब सकते हैं. कोलंबिया का कहना है कि उसने वर्षों से एक द्विपक्षीय आयोग गठित करने की मांग की है, जो बीते सौ साल में उभरे ऐसे द्वीपों की स्वामित्व सीमा तय करे.

सांता रोजा को जिला बनाने का फैसला

पेरू की संसद ने जून 2025 में सांता रोजा को नया जिला घोषित करने का कानून पारित किया. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कर संग्रह के लिए अधिक फंड उपलब्ध कराने में आसानी होगी. सांता रोजा के मेयर जैक योवेरा ने पेरू के टीवी नेटवर्क RPP को बताया, ‘हमारी अर्थव्यवस्था व्यापार और पर्यटन पर निर्भर है, लेकिन अब भी कई बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हुई हैं.’ इस द्वीप पर मुख्य रूप से जंगल, खेती और सांता रोजा दे यावारी नाम का छोटा गाँव है, जिसकी आबादी पेरू की ताजा जनगणना के अनुसार 1,000 से भी कम है.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

दुनिया में एक और जंग की आहट! अमेरिका के पड़ोस में दो देश लड़ रहे, जानें क्यों?

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *